हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी, पहले दिन किसी ने नहीं भरा नामांकन - himachal BY Election 2024

हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया 14 जून से शुरू हो गई है. हालांकि नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नॉमिनेशन दर्ज नहीं किया है.

HIMACHAL BY ELECTION 2024
हिमाचल उपचुनाव 2024 (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 9:17 AM IST

शिमला:हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को जारी हो चुकी है. निर्वाचन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रत्याशी 21 जून तक अपना नामांकन भर सकते हैं, लेकिन पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया. हालांकि अभी नामांकन पत्र जमा करने के लिए प्रत्याशियों के पास एक सप्ताह का समय है. प्रदेश में जिला कांगड़ा के तहत देहरा, सोलन जिला के तहत नालागढ़ और हमीरपुर जिला के तहत हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक का पद खाली होने से उपचुनाव होने हैं. इन तीनों सीटों पर से तीन निर्दलीय विधायक चुने गए थे. जिन्होंने 22 मार्च को अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था. जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने 3 जून को स्वीकार कर लिया है. ऐसे में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में रिक्त हुए विधायक के पदों को भरने के लिए अब उपचुनाव हो रहा है.

भाजपा ने मारी बाजी, कांग्रेस में मंथन जारी

तीन विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने चुनावी रण में अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने इस्तीफा देने वाले तीनों निर्दलीय पूर्व विधायकों को अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसमें देहरा से होशियार सिंह, नालागढ़ से केएल ठाकुर और हमीरपुर से आशीष शर्मा को भाजपा का टिकट मिला है. जिसके बाद तीनों की प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. वहीं, उपचुनाव के लिए कांग्रेस में प्रत्याशियों के नाम को लेकर अभी मंथन चल रहा है. हालांकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को दिल्ली गए थे. इस दौरान उन्होंने हाईकमान से प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा की है. ऐसे में अब कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.

टिकट की रेस में ये नेता शामिल

कांग्रेस से टिकट के लिए कई नेता अपनी दावेदारी जता रहे हैं. इसमें मुख्यमत्री के गृह जिला हमीरपुर विधासभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट पर पिछला. चुनाव लड़ चुके डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील कुमार बिट्टू कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील कुमार बिट्टू व पूर्व विधायक अनीता वर्मा टिकट की रेस में शामिल हैं. मुख्यमंत्री से नजदीकियां होने के वजह से सुनील कुमार बिट्टू की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. वहीं, देहरा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी डॉ. राजेश शर्मा और नरदेव कंवर के बीच टिकट की जंग जारी हैं. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से हरदीप बावा की दावेदारी मजबूत बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: पूर्व निर्दलीय विधायकों को सुक्खू सरकार कर रही थी प्रताड़ित, समर्थन देने का बनाया जा रहा था दबाव: जयराम ठाकुर

ये भी पढ़ें: कांगड़ा और सोलन जिले में सिर्फ दो विधानसभा क्षेत्रों में लागू रहेगी आचार संहिता, आदेशों में हुआ ये बदलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details