शिमला:हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को जारी हो चुकी है. निर्वाचन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रत्याशी 21 जून तक अपना नामांकन भर सकते हैं, लेकिन पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया. हालांकि अभी नामांकन पत्र जमा करने के लिए प्रत्याशियों के पास एक सप्ताह का समय है. प्रदेश में जिला कांगड़ा के तहत देहरा, सोलन जिला के तहत नालागढ़ और हमीरपुर जिला के तहत हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक का पद खाली होने से उपचुनाव होने हैं. इन तीनों सीटों पर से तीन निर्दलीय विधायक चुने गए थे. जिन्होंने 22 मार्च को अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था. जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने 3 जून को स्वीकार कर लिया है. ऐसे में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में रिक्त हुए विधायक के पदों को भरने के लिए अब उपचुनाव हो रहा है.
भाजपा ने मारी बाजी, कांग्रेस में मंथन जारी
तीन विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने चुनावी रण में अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने इस्तीफा देने वाले तीनों निर्दलीय पूर्व विधायकों को अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसमें देहरा से होशियार सिंह, नालागढ़ से केएल ठाकुर और हमीरपुर से आशीष शर्मा को भाजपा का टिकट मिला है. जिसके बाद तीनों की प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. वहीं, उपचुनाव के लिए कांग्रेस में प्रत्याशियों के नाम को लेकर अभी मंथन चल रहा है. हालांकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को दिल्ली गए थे. इस दौरान उन्होंने हाईकमान से प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा की है. ऐसे में अब कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.