उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी लोकसभा सीट पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू, देखिए ग्राउंड जीरो पर व्यवस्थाएं

Candidates Nomination in Uttarakhand आज से आधिकारिक रूप से चुनाव का बिगुल बज गया है. लोकसभा चुनाव में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है तो वहीं टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए देहरादून कलेक्ट्रेट पर व्यवस्था की गई है. अभी तक बतौर निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने टिहरी सीट से दावेदारी के लिए नामांकन पत्र ले लिया है.

Candidates Nomination in Uttarakhand
देहरादून में नामांकन प्रक्रिया

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 20, 2024, 4:11 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 4:31 PM IST

टिहरी लोकसभा सीट पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू

देहरादून:लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बज चुकी है. आज से नॉमिनेशन यानी नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा संसदीय सीट के लिए देहरादून कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन कक्ष बनाया गया है. जिस पर नामांकन की व्यवस्था की गई है. यहां पर कलेक्ट्रेट परिसर को पूरी तरह से सुरक्षा के घेरे में रखा गया है. साथ ही परिसर को नामांकन कार्यालय के रूप में तब्दील कर दिया गया है.

बता दें कि आज यानी 20 मार्च से लोकसभा चुनाव नामांकन के लिए आवेदन पत्र वितरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके बाद अब सांसद प्रत्याशी निर्वाचन कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं. इसी कड़ी में टिहरी लोकसभा सीट से छात्र नेता रहे और पिछले तमाम छात्र आंदोलन से चर्चाओं में आए बॉबी पंवार ने टिहरी लोकसभा सीट से दावेदारी के लिए नामांकन पत्र ले लिया है. बॉबी पंवार के सहयोगी ने बताया कि वो जल्द ही बड़े शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को कांटे की टक्कर देंगे.

देहरादून में नामांकन प्रक्रिया

जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने बताया कि आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके तहत टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी नामांकन पत्र सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र ले सकते हैं तो वहीं 27 मार्च तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान तीन दिन का राजकीय अवकाश भी है. उसे छोड़कर बाकी किसी भी दिन आकर प्रत्याशी प्रत्याशी नामांकन पत्र ले सकते.

वहीं, नामांकन को भर कर प्रत्याशी 27 मार्च से पहले जमा कर सकते हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने बताया कि अभी तक बॉबी पंवार ने नामांकन के लिए आवेदन पत्र ले लिया है तो वहीं आज पूरे दिन की कार्रवाई के बाद शाम को आधिकारिक रूप से जानकारी दे दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 20, 2024, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details