रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व विधायक मनोज रावत को मैदान में उतारा है. मनोज रावत सोमवार 28 अक्टूबर को ऊखीमठ में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के बाद विजयनगर अगस्त्यमुनि में रोड शो होगा. इसके बाद रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया जाएगा. नामांकन में प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल मौजूद रहेंगे.
वहीं, मनोज रावत के रुद्रप्रयाग पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा से स्वागत करते हुए पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण ने बताया कि पार्टी हाईकमान ने पूर्व विधायक मनोज रावत को केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किया है. जिला कांग्रेस कमेटी अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए रात-दिन मेहनत करेगी. पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रत्याशी की जीत के लिए कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि दावेदारी पेश करने वाले किसी भी कार्यकर्ता में नाराजगी नहीं है. सभी कांग्रेसी एक साथ एक मंच पर कार्य करेंगे.
मनोज रावत का धामी सरकार पर निशाना: केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक मनोज रावत ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी से न होकर सीधे राज्य सरकार की कुनीतियों के खिलाफ है. प्रदेश की धामी सरकार ने जिस तरीके से केदारनाथ यात्रा का बंटाधार किया और यहां की यात्रा को अन्यत्र शिफ्ट किया. इसका जवाब आगामी दिनों में होने वाले मतदान में केदारघाटी की जनता भाजपा को सबक सिखाकर बताएगी.