मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण संपन्न हो चुका है. मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में 20 मई (5वें चरण) में चुनाव होंगे. मुजफ्फरपुर लोकसभाके निर्वाची पदाधिकारी एडीएम संजीव कुमार ने पूरी तैयारी कर ली है. चुनाव के लिए 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी हो जायेगी. इसके बाद नामांकन प्रारंभ हो जायेगी जो तीन मई तक चलेगा. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि छह मई तय की गयी है. वहीं मतदान 20 मई को होगा.
महागठबंधन के प्रत्याशी का अभी लोग कर रहे इंतजार:मुजफ्फरपुर लोक सभा सीट में इस बार महागठबंधन उम्मीदवार तय नहीं हुआ है. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार प्रचार में जुट गये हैं. कयास लगाये जा रहे है कि दो बार बीजेपी से सांसद रह चुके अजय निषाद कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरेंगे. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने हाल में ही कांग्रेस का दामन थामा है, लेकिन इस बीच यह भी चर्चा है कि मुजफ्फरपुर में कांग्रेस के सिर्फ एक विधायक विजेंद्र चौधरी ने टिकट के लिए दावेदारी ठोक दी है.
शहर के बाजार समिति में होगी मतगणना: बता दें कि 75 प्रतिशत वोटिंग का टारगेट पिछली बार मुजफ्फरपुर लोस में 61.17 और वैशाली में 61.91 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जिसे इस बार 75 प्रतिशत से अधिक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. दिव्यांग और बुजुर्ग वोटरों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी. इन्हें घर से बूथ तक लाने के लिए पिक एंड ड्रॉप की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा पोस्टल बैलेट की भी सुविधा दी जा रही है.
अहियापुर बाजार समिति में जमा होगी ईवीएम:चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों का नामांकन शुल्क सामान्य वर्ग में 25 हजार व अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 12500 रुपये है. चुनाव प्रचार में एक अभ्यर्थी के खर्च की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये है. मतदान के बाद ईवीएम अहियापुर बाजार समिति में जमा होगी. कड़ी सुरक्षा के घेरे स्ट्रांग रूम इवीएम की रखा जायेगा. मतगणना सुबह 8 बजे से होगी. बूथ के लिए इवीएम का डिस्पैच एलएस कॉलेज मैदान से किया जायेगा.
19 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति: लोकसभा चुनाव को लेकर साहेबगंज और औराई विधानसभा क्षेत्र में 19 सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. औराई विस में 13 और साहेबगंज में छह सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती हुई है. मतदान केंद्र के अनुसार पूर्व में भी सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती हुई थी, लेकिन इसमें कुछ आवश्यक संशोधन करते हुए नयी सूची जारी की गयी है.