बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर लोस के लिए 26 अप्रैल से नामांकन, महागठबंधन के प्रत्याशी का अभी लोग कर रहे इंतजार - lok sabha election 2024

Muzaffarpur Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव के लिए सभी दल मैदान में ताल ठोक रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण संपन्न हो चुका है. उत्तर बिहार की राजनीति की धुरी कहे जाने वाली मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट में इस बार महागठबंधन उम्मीदवार को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. नामांकन शुरू होने के महज 4 दिन बचे हैं, लेकिन महागठबंधन का उम्मीदवार तय नहीं हुआ है. चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पढ़ें पूरी खबर.

लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 22, 2024, 5:22 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 5:42 PM IST

मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण संपन्न हो चुका है. मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में 20 मई (5वें चरण) में चुनाव होंगे. मुजफ्फरपुर लोकसभाके निर्वाची पदाधिकारी एडीएम संजीव कुमार ने पूरी तैयारी कर ली है. चुनाव के लिए 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी हो जायेगी. इसके बाद नामांकन प्रारंभ हो जायेगी जो तीन मई तक चलेगा. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि छह मई तय की गयी है. वहीं मतदान 20 मई को होगा.

महागठबंधन के प्रत्याशी का अभी लोग कर रहे इंतजार:मुजफ्फरपुर लोक सभा सीट में इस बार महागठबंधन उम्मीदवार तय नहीं हुआ है. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार प्रचार में जुट गये हैं. कयास लगाये जा रहे है कि दो बार बीजेपी से सांसद रह चुके अजय निषाद कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरेंगे. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने हाल में ही कांग्रेस का दामन थामा है, लेकिन इस बीच यह भी चर्चा है कि मुजफ्फरपुर में कांग्रेस के सिर्फ एक विधायक विजेंद्र चौधरी ने टिकट के लिए दावेदारी ठोक दी है.

शहर के बाजार समिति में होगी मतगणना: बता दें कि 75 प्रतिशत वोटिंग का टारगेट पिछली बार मुजफ्फरपुर लोस में 61.17 और वैशाली में 61.91 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जिसे इस बार 75 प्रतिशत से अधिक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. दिव्यांग और बुजुर्ग वोटरों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी. इन्हें घर से बूथ तक लाने के लिए पिक एंड ड्रॉप की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा पोस्टल बैलेट की भी सुविधा दी जा रही है.

अहियापुर बाजार समिति में जमा होगी ईवीएम:चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों का नामांकन शुल्क सामान्य वर्ग में 25 हजार व अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 12500 रुपये है. चुनाव प्रचार में एक अभ्यर्थी के खर्च की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये है. मतदान के बाद ईवीएम अहियापुर बाजार समिति में जमा होगी. कड़ी सुरक्षा के घेरे स्ट्रांग रूम इवीएम की रखा जायेगा. मतगणना सुबह 8 बजे से होगी. बूथ के लिए इवीएम का डिस्पैच एलएस कॉलेज मैदान से किया जायेगा.

19 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति: लोकसभा चुनाव को लेकर साहेबगंज और औराई विधानसभा क्षेत्र में 19 सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. औराई विस में 13 और साहेबगंज में छह सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती हुई है. मतदान केंद्र के अनुसार पूर्व में भी सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती हुई थी, लेकिन इसमें कुछ आवश्यक संशोधन करते हुए नयी सूची जारी की गयी है.

उड़नदस्ता टीम करेगी निगरानी: आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए लोस निर्वाचन क्षेत्रवार स्टैंडिंग कमेटी गठित की गयी है. निगरानी के लिए प्रत्येक विस क्षेत्र में 3-3 उड़न दस्ता की टीम बनाये गये हैं. जिले में कुल 33 उड़न दस्ता, सहायक व्यय प्रेक्षक 11, वीडियो सर्विलांस टीम 11, वीडियो व्यूइंग टीम 11, कॉल सेंटर एक बनाये गये हैं. सभी मतदान केंद्र पर इवीएम व वीवीपैट से चुनाव होंगे.

ये भी पढ़ें

'बताशे के लिए मंदिर मत तोड़ना', BJP कैंडिडेट राधा मोहन सिंह ने मोतिहारी में PM मोदी के नाम पर मांगा वोट - RADHA MOHAN SINGH

काराकाट के रण में उतरे 'पावर स्टार' पवन सिंह, देव सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद करेंगे इलेक्शन कैंपन का आगाज - PAWAN SINGH

'महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं, कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बिहार आना भी जरूरी नहीं समझा'- चिराग पासवान - Chirag Paswan

Last Updated : Apr 22, 2024, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details