राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 दूसरे चरण के लिए 27 प्रत्याशियों ने किए 45 नामांकन, अब तक 54 प्रत्याशियों ने किए 89 नामांकन - Nominations in LS election 2024 - NOMINATIONS IN LS ELECTION 2024

लोकसभा आम चुनाव-2024 के दूसरे चरण के मतदान के लिए मंगलवार को 27 प्रत्याशियों ने 45 नामांकन दाखिल किए. अब तक 54 प्रत्याशियों ने 89 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

54 candidates filed nominations
अब तक 54 प्रत्याशियों ने किए 89 नामांकन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 2, 2024, 8:54 PM IST

जयपुर.लोकसभा चुनाव-2024 के तहत दूसरे चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज 27 प्रत्याशियों की ओर से 45 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए. अब तक 54 प्रत्याशियों ने 89 नामांकन प्रस्तुत किए हैं. वहीं बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए अब तक एक भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है.

54 प्रत्याशियों ने किया नामांकन:मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण के लिए चित्तौड़गढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 4, टोंक-सवाई माधोपुर, पाली, जोधपुर, जालोर और कोटा से 3-3, अजमेर और बाड़मेर से 2-2 और उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और झालावाड़-बारां लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1-1 प्रत्याशी ने नामांकन किया.

पढ़ें:दूसरे चरण के मतदान के लिए अब तक 27 प्रत्याशियों ने किए 44 नामांकन - Lok Sabha Elections 2024

  1. टोंक-सवाईमाधोपुर: 5 प्रत्याशियों की ओर से 6 नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसमें इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के गणेश मीणा, निर्दलीय माखन और जसराम, भाजपा के सुखबीर सिंह जौनपुरिया, भीम ट्राइबल कांग्रेस के जगदीश प्रसाद शर्मा का नाम शामिल है.
  2. अजमेर: 4 प्रत्याशियों की ओर से 10 नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी, निर्दलीय विश्राम बाबू और धर्म सिंह, भाजपा के भागीरथ चौधरी का नाम शामिल है.
  3. राजसमंद: 2 प्रत्याशियों की ओर से 3 नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसमें बहुजन समाज पार्टी के नीरू राम कापड़ी, भारतीय जन अधिकारी पार्टी से घनश्याम सिंह नाम शामिल है.
  4. पाली: 3 प्रत्याशियों की ओर से 4 नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसमें निर्दलीय लाल सिंह देवासी, कांग्रेस से संगीता बेनीवाल, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से बस्तीराम का नाम शामिल है.
  5. जोधपुर: 6 प्रत्याशियों की ओर से 13 नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसमे भाजपा से गजेन्द्र सिंह शेखावत, निर्दलीय विशेक विश्नोई, सुनील भंडारी और सरोज सोलंकी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से करण सिंह और इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से भोम सिंह का नाम शामिल है.
  6. बाड़मेर: 6 प्रत्याशियों की ओर से 11 नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसमें भाजपा से कैलाश चौधरी, निर्दलीय हरपाल सिंह राजपुरोहित, रवीन्द्र सिंह भाटी, देवीलाल, ताराराम मेहना और प्रताप राम का नाम शामिल है.
  7. जालोर:5 प्रत्याशियों की ओर से 6 नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसमें भाजपा प्रत्याशी महेंद्र के चौधरी एवं निर्दलीय कालूराम, देवाराम और कुपाराम, बहुजन समाज पार्टी से लाल सिंह का नाम शामिल है.
  8. उदयपुर:3 प्रत्याशियों की ओर से 9 नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसमें भाजपा प्रत्याशी मन्ना लाल रावत, इंडियन नेशनल कांग्रेस से ताराचंद मीणा, निर्दलीय प्रभु लाल मीणा का नाम शामिल है.
  9. चित्तौड़गढ़: 7 प्रत्याशियों की ओर से 11 नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसमें पहचान पीपुल्स पार्टी के मोहम्मद वाहिद खान, राइट टू रिकॉल पार्टी के महावीर प्रसाद, निर्दलीय गजेंद्र, प्रताप सिंह चुंडावत और श्याम लाल मेघवाल, बहुजन समाज पार्टी से रमेश, भाजपा से चंद्र प्रकाश जोशी का नाम शामिल है.
  10. बांसवाड़ा: 2 प्रत्याशियों की ओर से 2 नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसमें निर्दलीय राजकुमार रोत और बंशीलाल अहारी का नाम शामिल है.
  11. भीलवाड़ा: 3 प्रत्याशियों की ओर से 4 नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसमें राइट टू रिकॉल पार्टी के पवन कुमार शर्मा, बहुजन मुक्ति पार्टी के मोती लाल सिंघानिया, निर्दलीय अर्जुन कुमार शर्मा के नाम शामिल है.
  12. कोटा:7 प्रत्याशियों की ओर से 8 नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसमें राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी तरुण गोचर, रामनाथ मेहरा, योगेश कुमार शर्मा, भंवर कुमार रावल, सत्येंद्र कुमार जैन और कैलीशी अनिल जैन, इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रहलाद गुंजल का नाम शामिल है.
  13. झालावाड़-बारां: 1 प्रत्याशी की ओर से 2 नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसमें भाजपा से दुष्यंत सिंह का नाम शामिल है.

पढ़ें:पहले चरण की तस्वीर साफ, 12 लोकसभा क्षेत्रों में 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में - Lok Sabha Elections 2024

26 अप्रैल को मतदान होगा: बता दें कि दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा. मतदान की अवधि सुबह 7 से 6 बजे तक रहेगी. 4 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे. 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतगणना 4 जून को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details