महाराजगंजःजिले में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन सात मई से शुरू होंगे. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. नामांकन स्थल पर बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक करने की पहल भी की जा रही है. वहीं, महराजगंज जनपद से सटे भारत नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा सके. 14 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. 15 मई को इनकी जांच होगी. उम्मीदवार 17 मई तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. इसके बाद एक जून को वोटिंग होगी.
महाराजगंज जनपद में सातवें चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन सात मई से शुरू हो जाएंगे. बता दें कि जनपद से नौवीं बार केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के विधायक वीरेंद्र चौधरी ताल ठोकते हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं, नामांकन को लेकर डीएम अनुनय झा ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है. नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी तक ही प्रत्याशी के साथ वाहन जा सकेंगे. इसके बाद प्रत्याशी को पैदल ही नामांकन कराने जाना होगा. प्रत्याशी के साथ अधिकतम पांच लोग ही जा सकते हैं. डीएम ने बताया कि मतदाता जागरूकता को लेकर अलग-अलग तरीके से अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. एक जून को ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके इसके लिए तैयारी की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि 7 मई से होने वाले नामांकन को लेकर नामांकन स्थल पर 170 पुलिसकर्मियों को तैनात किए जाएगा. इसके अलावा नेपाल से सटी 84 किलोमीटर की सीमा पर भी मुस्तैदी रखी जाएगी. सीसीटीवी कैमरे से पूरी नजर रखी जाएगी. इसके अलावा अतिरिक्त फोर्स भी तैनात की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःशेयर बाजार के माहिर खिलाड़ी हैं राहुल गांधी, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के किया है एमफिल
ये भी पढ़ेंः BSP के नेताओं के संपर्क में स्वामी प्रसाद मौर्य, हो सकती है पार्टी में वापसी!