नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की छिजारसी कॉलोनी में 25 जनवरी की रात गैस हीटर चलाने से दम घुटने से गंभीर हुई महिला की उपचार के दौरान शनिवार देर रात मौत हो गई. महिला का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था. मृतका के गृह जनपद पीलीभीत में अंतिम संस्कार किया जाएगा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
महिला का एक निजी अस्पताल में चल रहा था उपचार
बीते 26 जनवरी की सुबह महिला को बेहोशी की हालत में कमरे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जबकि उसके पति और पुत्र की मौत हो चुकी थी. सेक्टर-63 थाना प्रभारी ने बताया कि पीलीभीत के पूरनपुर के 35 वर्षीय शम्मू किराये का कमरा लेकर परिवार के साथ छिजारसी कॉलोनी में रहते थे. वह सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में सिलाई का काम करके परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. शम्मू के साथ पत्नी उजमा और उनका चार माह का बेटा मोहम्मद अली भी रहते थे. जनवरी में बच्चे को ठंड से बचाने के लिए शम्मू ने एलपीजी का एक सिलेंडर खरीदा था. कमरे को गर्म रखने के लिए वह सिलेंडर पर हीटर लगाकर सो जाते थे.
25 जनवरी की देर रात हुआ था हादसा