नई दिल्ली/नोएडा:लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद चेकिंग के दौरान नोएदा पुलिस को सफलता हाथ लगी है. चिल्ला बोर्डर पर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 4.53 लाख कैश बरामद किया है. कार मालिक सेक्टर-47 निवासी जितेंद्र बोहरा कैश के बारे में कागजात नहीं दिखा सका. ऐसे में पुलिस ने कैश को जब्त कर लिया और जांच शुरू कर दी है. अन्य विभागों को भी कैश की बरामदगी के संबंध में जानकारी दे दी गई है.
फेज वन थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस की टीमें चिल्ला बॉर्डर दिल्ली से नोएडा मार्ग पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही हैं, ताकि कोई भी मानक से ज्यादा नकदी लेकर सफर न कर सके. चुनाव आयोग ने 49 हजार से ज्यादा कैश लेकर चलने पर उसके साथ कागजात भी साथ लेकर चलने को कहा है. कैश का हिसाब रखना जरूरी है.