दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस ने एयरलाइंस कर्मी हत्याकांड में गैंगस्टर कपिल मान को बनाया आरोपी - Gangster Kapil Mann made accused

Suraj Mann murder case: नोएडा पुलिस ने एयरलाइंस कर्मी सूरज मान हत्याकांड में गैंगस्टर कपिल मान को आरोपी बनाया है. सोमवार को उसे सूरजपुर कोर्ट में पेश किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 26, 2024, 8:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-104 में बीते 19 जनवरी को हुई एयरलाइंस कर्मी सूरज मान की हत्या मामले में नोएडा पुलिस ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर दिल्ली के गैंगस्टर कपिल मान को आरोपी बनाया. बी वारंट पर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में कपिल मान सोमवार को सूरजपुर कोर्ट पहुंचा और करीब चार घंटे तक वहां रहा.

नोएडा पुलिस की ओर से मामले की जांच अधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मी कोर्ट में मौजूद रहे. बी वारंट पर आने के बाद नोएडा पुलिस ने अब कपिल मान को आधिकारिक तौर आरोपी बना लिया है. कपिल की पुलिस रिमांड लेने के लिए नोएडा पुलिस संबंधित न्यायालय के समक्ष अर्जी लगाएगी. नोएडा पुलिस कपिल की 14 दिन की पीसीआर मांगेगी. यह कोर्ट पर निर्भर करता है कि वह कितने दिन या घंटे का रिमांड देता है.

नोएडा पुलिस गैंगस्टर कपिल मान को लेगी पीसीआर पर

रिमांड मिलने ही पुलिस गैंगस्टर कपिल मान से सूरज मान की हत्या के मामले में पूछताछ का सिलसिला शुरू करेगी. उसे घटनास्थल पर भी लेकर जाया जा सकता है. गैंगस्टर कपिल मान के इशारे पर ही गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की हत्या हुई थी. दोनों गैंगस्टर वर्तमान में दिल्ली की जेल में बंद हैं. एक प्लॉट को लेकर गैंगस्टर कपिल मान और प्रवेश मान के बीच बीते कई साल से गैंगवार चल रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में एअर इंडिया के क्रू मेंबर की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में लगी गोली

सूरजमान हत्याकांड के मामले में नोएडा पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों और दिल्ली पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. कपिल मान के रिमांड पर आने के बाद हत्या से संबंधित कई राज पर से पर्दा उठेगा. नोएडा पुलिस जल्द कपिल को पीसीआर पर लेकर पूछताछ करने वाली है. पुलिस सूत्रों की माने तो प्रक्रिया करीब करीब पूरी हो चुकी है. महज कुछ कानूनी कार्रवाई करनी शेष है.

ये भी पढ़ें: दो बार असफल होने के बाद तीसरी बार में शूटरों ने की एयरलाइंस कर्मी की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details