नई दिल्ली/नोएडा:सेक्टर 24 कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार रात को मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह का सक्रिय बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. इसके अलावा घायल बदमाश के एक साथी को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया. बदमाशों के पास से चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.
पुलिस ने घेराबंदी कर किया गया गिरफ्तार:एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि बुधवार देर रात सेक्टर 24 थाने की पुलिस थानाक्षेत्र में गश्त कर रही थी. पुलिस की ओर से सेक्टर-57 से सेक्टर-54 चौकी की तरफ जाने वाली सड़क पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान खोडा कॉलोनी की तरफ से सेक्टर-54 की तरफ एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. संदिग्ध मालूम होने पर रुकने का इशारा किया गया. लेकिन दोनो पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम की ओर से पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर वहीं गिर गए और एक बदमाश की ओर से पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया.
एडीसीपी ने बताया कि दोनो व्यक्ति पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे (ETV Bharat)
पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई: पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान दिल्ली के गाजीपुर निवासी अमन पाल के रूप में हुई है. अमन के कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है. दूसरे बदमाश को घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान दिल्ली के मयूर विहार निवासी राज चौहान के रूप में हुई है. दोनों बदमाशों ने कुछ दिन पहले सेक्टर-24 थानाक्षेत्र से एक बाइक चोरी की थी. दोनों के पास से वही बाइक बरामद हुई है. दोनों बदमाश दो पहिया वाहन की चोरी करने की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
बदमाश के साथी को घेराबंदी कर किया गया गिरफ्तार (ETV Bharat)
एडीसीपी नोएडा का बयान:पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ही शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले स्थान पर खड़ी मोटरसाइकिल की रेकी करने के बाद चोरी करते हैं. घायल बदमाश अमन के खिलाफ दिल्ली और नोएडा के अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. वहीं उसके साथी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिली है. दोनों के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
मोटरसाइकिल असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर गिर गई (ETV Bharat)
पुलिस और वाहन चोर बदमाशो में मुठभेड़:इसी तरह थाना सेक्टर-39 पुलिस की ओर से सेक्टर-46 के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी सेक्टर-47/48 की रेड लाइट की तरफ से 2 गाड़ी आती दिखायी दी, उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह रुके और चेकिंग पाइन्ट से थोडे पहले बने कट से सेक्टर-42 के जंगल में फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस की ओर से पीछा करने पर बदमाश कार से उतरकर जंगल की तरफ भागने लगे.
बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम (ETV Bharat)
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान सहदेव पुत्र सुखदेव सहानी के रूप में हुई है. दो बदमाशों जोगेन्द्र और अनस को काॉबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. बदमाशों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, 1 खोखा व 1 कारतूस, चोरी की एक गाडी और घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद हुई है. तीनों आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जो पूर्व में भी जनपद गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद व दिल्ली से वाहन चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके हैं. बदमाशों के अन्य अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है.