दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली; दूसरा कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार - ENCOUNTER IN NOIDA

सेंट्रल जोन के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया.

नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़
नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 11, 2025, 4:19 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:चेकिंग अभियान के दौरान ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में हुई. इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि एक अन्य बदमाश कॉम्बिग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटे हुए, तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक सहित अन्य समान बरामद की है.

सेंट्रल जोन नोएडा के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि यह घटना सोमवार रात की है, जब बिसरख पुलिस कामाख्या बिला से चिपियाना की ओर जाने वाले तिराहे पर चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान मोटरसाइकिल से दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब रोककर उनकी जांच करनी चाही, तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे. इसी दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वो घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसे कॉम्बिग के बाद गिरफ्तार किया गया है.

नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ (etv bharat)

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि पूछताछ के दौरान घायल बदमाश की पहचान अमित के रूप में हुई है, जबकि दूसरे साथी की पहचान सद्दाम के तौर पर हुई है. दोनों शातिर किस्म की लुटेरे हैं. इनके कब्जे से 2 तमंचा, कारतूस के और चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि इनके द्वारा कई वारदातों को किया जाना स्वीकार किया गया है.

ये भी पढ़ें:

  1. इनामी गैंगस्टर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग करके भाग रहा था शातिर बदमाश
  2. नोएडा पुलिस से मुठभेड़ में पकड़े गए दो बदमाश, एक को लगी गोली
  3. गाजियाबाद: एक रात में दो इलाकों में मुठभेड़, 4 गिरफ्तार, 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली
  4. गाजियाबाद: रिटायर्ड DGM की पत्नी से चेन लूटने वाला गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details