नई दिल्ली/नोएडा:चेकिंग अभियान के दौरान ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में हुई. इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि एक अन्य बदमाश कॉम्बिग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटे हुए, तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक सहित अन्य समान बरामद की है.
सेंट्रल जोन नोएडा के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि यह घटना सोमवार रात की है, जब बिसरख पुलिस कामाख्या बिला से चिपियाना की ओर जाने वाले तिराहे पर चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान मोटरसाइकिल से दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब रोककर उनकी जांच करनी चाही, तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे. इसी दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वो घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसे कॉम्बिग के बाद गिरफ्तार किया गया है.