पुलिस कमिश्नर और डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और डीएम मनीष वर्मा ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इसी कड़ी में पुलिस कमिश्नर डीएम के साथ सेक्टर-25 स्थित बाल भारती स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने मतदान करने पहुंचे बुजुर्गों और दिव्यांगों का हाल-चाल जाना और उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया. पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए 11000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इस मौके पर नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्रा, एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा, एसीपी महिला सुरक्षा सौम्या सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी वर्ष 2020 में बनी. पुलिस कमिश्नरी बनने के बाद देखा जाए तो पहली लोकसभा का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच किया जा रहा है. गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी बनने के बाद विधानसभा का चुनाव हुआ था, पर अभी तक लोकसभा का चुनाव यह पहली बार है. पुलिस कमिश्नर का कहना है कि हर स्थिति और परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मी तैनात हैं, साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है.
बता दें, गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस आयुक्त संयुक्त रूप से जनपद में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. गौतम बुद्ध नगर लोकसभा की पांचों विधानसभाओं पर दोपहर 1:00 बजे तक कुल मतदान 36.06 प्रतिशत हुआ है. जिसमें नोएडा विधानसभा पर 32.46 प्रतिशत, दादरी विधानसभा पर 36.43 प्रतिशत, जेवर विधानसभा पर 37.22 प्रतिशत, खुर्जा विधानसभा पर 37.69 प्रतिशत और सिकंदराबाद विधानसभा पर सर्वाधिक 39.71 प्रतिशत मतदान हुआ है.