नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस और नारकोटिक्स सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ओडिशा से नशीले पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से चार किलो ग्राम गांजा और 300 ग्राम ओजी गांजा बरामद किया गया है. बरामद गांजे की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की सहायता से थाना सेक्टर 54 के नोएडा टी-प्वाइंट के पास से गांजे की तस्करी करने वाले दो आरोपी अब्दुल मिशेल और फैजल शाजी को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो ओडिशा से गांजा लाकर नोएडा, दिल्ली-एनसीआर में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों की जानकारी देते हुए बताया है कि अब्दुल मिशेल केरल के मल्लापुरम जिले का रहने वाला है. जबकि, उसका साथी फैजल शाजी भी केरल के इडुक्की जिले का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक दोनों शातिर तस्कर काफी दिनों से नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहे थे. इन्होंने एनसीआर और अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई चेन बना रखी है. पुलिस इनसे जानकारी जुटाकर अन्य आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि दोनों तस्कर ओडिशा से गांजा तस्करी कर नोएडा लेकर आते थे. इसके बाद छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करते थे. तस्कर ओडिशा से कम कीमत पर गांजा खरीदते थे और इसे ऊंचे दामों पर सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमाते थे.
नोएडा में ठगी का मामला:
खुद को महिला का बॉस बताकर जालसाज ने उसके पति के साथ 17 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली. कथित बॉस के कहने पर पीड़ित ने अमेजन से एप्पल के बाउचर खरीद लिया. पीड़ित ने मामले की मंगलवार को साइबर क्राइम थाने की पुलिस से शिकायत की है. शिकायत में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिक्रोन निवासी आशीष माथुर ने बताया कि बीते दिनों उन्हें पत्नी के बॉस का एक ईमेल मिला. इसमें दस-दस हजार रुपये के 170 एप्पल बाउचर खरीदने के लिए कहा गया. पत्नी के बॉस की मिलती जुलती आईडी से मेल भेजा गया था. आशीष को लगा कि पत्नी के बॉस किसी मुश्किल में हैं. ऐसे में उन्होंने जैसा मेल में बताया गया अमेजन से एप्पल के 170 बाउचर खरीद लिए. बाउचर खरीदने के लिए पैसे का भुगतान पीड़ित ने विभिन्न कार्ड से किया. इसको लेकर जब शिकायतकर्ता की अपनी पत्नी से बात हुई, तो पता चला कि उसके बॉस ने कोई मेल नहीं भेजा था. बॉस ने भी बाउचर खरीदने को लेकर किसी प्रकार का इमेल भेजने से इनकार किया. अब पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ आईटी ऐक्ट और धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
नोएडा की महर्षि यूनिवर्सिटी में मारपीट:
रैगिंग का विरोध करने पर महर्षि यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ मारपीट की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया. विश्वविद्यालय प्रबंधन का दावा है कि आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया गया है. पीड़ित की ओर से एक शिकायती पत्र जारी किया गया है. पत्र सेक्टर-39 थाना प्रभारी के नाम से लिखा गया है. शिकायती पत्र में कुशीनगर के आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि वह वर्तमान में सेक्टर-110 स्थित महर्षि विश्वविद्यालय में बीबीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं. आदर्श विश्वविद्यालय के ही छात्रावास में रहते हैं. बीते दिनों रात तीन बजे के करीब आदर्श और उसके अन्य सहपाठी छात्रावास में अपने कमरे में बैठे हुए थे. इसी दौरान कुछ सीनियर आए और जबरन आदर्श के कमरे का दरवाजा खुलवाकर अंदर घुस गए. सीनियर छात्र जब आदर्श और उसके साथियों की रैगिंग करने लगे तो सभी ने एकसुर में विरोध किया. इतनी सी बात पर सीनियर छात्र आग बबूला हो गए और जूनियर छात्रों से मारपीट करने लगे.
ये भी पढ़ें:लक्ष्मी नगर थाने के सब इंस्पेक्टर को विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा में फ्लैट में अवैध गांजे की खेती का भंडाफोड़, भारी मात्रा में सामान बरामद