नई दिल्ली/नोएडा:समलैंगिक डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों को फंसाकर फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपियों को दादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान विजय उर्फ विज्जी व कुलदीप के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने ₹7000 नगद, एक अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है.
दरअसल, 21 सितंबर को दादरी थाने पर पीड़ित ने आरोपियों के द्वारा ₹7000 चोरी करने व ₹1,00,000 गूगल पे से खाते में ट्रांसफर करने के मामले में शिकायत दी. इस शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया. रविवार को दादरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिकंदराबाद रोड पर बंद पड़े सीएनजी पंप के पास से दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया.
दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि ग्राइंडर समलैंगिक डेटिंग ऐप से लोगों को फंसाकर आरोपी वारदात को अंजाम देते हैं. पूछताछ आरोपियों ने बताया कि समलैंगिक ऐप के माध्यम से अलग-अलग आईडी बनाकर लोगों को अपने पास बुलाते थे. फिर उनके सामान चोरी कर डरा धमकाकर रुपए ट्रांसफर करवा लेते हैं.