दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस ने समलैंगिक डेटिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपियों को दबोचा, एक फरार - cheating with gay app

नोएडा पुलिस ने समलैंगिक डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों को फंसाकर फर्जीवाड़ा करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार और चोरी के ₹7,000 नगद बरामद किया है.

फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 22, 2024, 8:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:समलैंगिक डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों को फंसाकर फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपियों को दादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान विजय उर्फ विज्जी व कुलदीप के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने ₹7000 नगद, एक अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है.

दरअसल, 21 सितंबर को दादरी थाने पर पीड़ित ने आरोपियों के द्वारा ₹7000 चोरी करने व ₹1,00,000 गूगल पे से खाते में ट्रांसफर करने के मामले में शिकायत दी. इस शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया. रविवार को दादरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिकंदराबाद रोड पर बंद पड़े सीएनजी पंप के पास से दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया.

दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि ग्राइंडर समलैंगिक डेटिंग ऐप से लोगों को फंसाकर आरोपी वारदात को अंजाम देते हैं. पूछताछ आरोपियों ने बताया कि समलैंगिक ऐप के माध्यम से अलग-अलग आईडी बनाकर लोगों को अपने पास बुलाते थे. फिर उनके सामान चोरी कर डरा धमकाकर रुपए ट्रांसफर करवा लेते हैं.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उसका एक अन्य साथी अरुण उर्फ अरविंद इस ऐप पर बेड बॉय नाम की आईडी वाले लड़कों को फंसाने का प्लान बनाया. इसके बाद राहुल नाम की आईडी से उसे बुलाया गया. उसे लेने के लिए मोटरसाइकिल पर आरोपी विजय नहर पुलिया के पास गया. जहां से उसे लेकर शाहपुर की नहर वाले रास्ते पर आगे गया, जहां कुलदीप और अरुण भी मिल गए.

प्लानिंग के मुताबिक, अरुण व कुलदीप ने उसकी जेब से ₹7,000 निकाल लिए और उसे डराया धमकाया. आरपियों ने कहा कि हम तुम्हारे समलैंगिक होने की बात तुम्हारे घर वाले व रिश्तेदारों को बता देंगे. इसलिए तुम्हारे खाते में जितने भी रुपए हैं उन्हें ट्रांसफर कर दो. जिसके बाद पीड़ित के द्वारा गूगल पे के माध्यम से ₹80,000 व ₹20,000 दो बार में कुलदीप के खाते में ट्रांसफर करा लिए. फिर उसे छोड़कर वहां से फरार हो गए. गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार मिलने वाले रुपए से मौज मस्ती करते थे. फिलहाल इस मामले में इनका एक साथी अरविंद उर्फ अरुण अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details