दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: पत्नी की हत्या के आरोपी पति और सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Noida women murder case - NOIDA WOMEN MURDER CASE

नोएडा पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी से विवाद होने के बाद आरोपी पति ने अपनी मां के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी थी.

पत्नी की हत्या का आरोपी पति और सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पत्नी की हत्या का आरोपी पति और सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV BHARAT REPORTER)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 11, 2024, 10:48 PM IST

पत्नी की हत्या का आरोपी पति और सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के वॉटर टैंक में मिले अज्ञात महिला के शव की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने महिला के पति व सास को गिरफ्तार किया है. पत्नी से विवाद होने के बाद अपनी मां के साथ मिलकर आरोपी पति ने पत्नी की हत्या की थी. फिर शव को पानी के टैंक में छुपा कर दोनों फरार हो गए थे.

दरअसल, बीते 6 मई को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में एम ब्लॉक के ऊपर बने सीमेंटेड वॉटर टैंक में एक अज्ञात महिला का शव होने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस जांच में पता चला कि 6 मई की शाम को आरोपी पति का दूसरी पत्नी से झगड़ा हुआ जिसके बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी. फिर अपनी मां के साथ मिलकर शव को छुपाने के लिए पानी के टैंक में डाल दिया. पुलिस ने शव की बरामदगी के बाद महिला की शिनाख्त की. फिर उसके पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति और उसकी मां को थाना ईकोटेक पुलिस ने शनिवार को जिम्स तिराहे से गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक का पति व उसकी मां से झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान पति ने पत्नी को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और सर को जमीन पर पटक दिया. इस दौरान महिला की सास ने मृतका के पैर पकड़ कर रखे थे.

इसके बाद थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मैन्युअल इंटेलिजेंस व लोकल सर्विलांस की मदद से घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details