नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस ने होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के मुताबिक थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में एक होटल में अवैध देह व्यापार रैकेट सक्रिय था. पुलिस ने मौके से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 11 मोबाइल फोन, 12 हजार 110 रुपए नगद और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं. आरोपी बिहार से नाबालिग लड़कियों को एनसीआर में नौकरी दिलवाने के बहाने नोएडा लाते थे और उनसे जबरन देह व्यापार कराया जाता था. इस रैकेट के तीन सदस्य अभी भी फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने मौके से कई नाबालिग लड़कियों को मुक्त भी कराया है.
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी अवधेश प्रताप ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान को बीती रात सूचना मिली थी कि एक होटल में अवैध रूप से वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है. इसको फरमान व उसका भाई फैयाज चला रहे हैं. ये लोग बिहार से नाबालिग लड़कियों को नौकरी दिलवाने के बहाने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लाते हैं, तथा उनसे जबरन देह व्यापार करवाते हैं.
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त दीक्षा सिंह, थाना सेक्टर 63 पुलिस तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने होटल पर छापेमारी की. वहां से पुलिस ने अजहरुद्दीन उर्फ राजू ,अख्तर मोहम्मद, सुमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद फैयाज, फरमान, मरगूम आलम को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि होटल संचालकों को लड़कियां सप्लाई करने वाली फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी किराए पर बिल्डिंग लेकर देह व्यापार का कारोबार कर रहे थे.