नई दिल्ली/नोएडा:सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोस्ती करने के बाद दुष्कर्म और छेड़खानी जैसे मामलों में फंसाने की धमकी देकर जबरन वसूली करने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपियों को नोएडा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. गिरोह की अगुवाई करने वाले सरगना लालू यादव अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे रहे थे.
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 23 नवंबर को गिरोह के सदस्यों ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर एक व्यक्ति से दो लाख 40 हजार रुपए की वसूली की थी. इसके बाद भी जब एक लाख रुपये की मांग और पीड़ित से की गई तो उसने मामले की शिकायत पुलिस से की. आरोपियों ने पीड़ित से दो हजार रुपए नकद जबकि दो लाख 38 हजार रुपये की रकम ऑनलाइन ली थी. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के सहारे पुलिस आरोपियों तक पहुंची.
वर्तमान में सभी आरोपी दिल्ली और नोएडा के अलग-अलग क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रह रहे हैं. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे तीन माह पहले ही शहर में सक्रिय हुए थे. नोएडा के अलावा एनसीआर के अन्य शहरों में भी आरोपियों ने इसी प्रकार की वसूली करने की बात कही. अबतक 30 से अधिक लोगों के साथ ठगी करने की जानकारी मिली है. गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.