दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस से पूर्व नोएडा में अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर की गई चेकिंग - NOIDA POLICE ON REPUBLIC DAY

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नोएडा के पुलिस कमिश्नरेट के तीनो ज़ोन में पुलिस अर्ल्ट मोड पर है.

गणतंत्र दिवस से पूर्व नोएडा में अलर्ट
गणतंत्र दिवस से पूर्व नोएडा में अलर्ट (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 19, 2025, 9:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस कमिश्नरेट के तीनो ज़ोन पुलिस अर्ल्ट मोड पर है. और डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर और भारी पुलिस बल के साथ सभी पब्लिक प्लेस पर चेकिंग में जुटी है. मेट्रो स्टेशन, मॉल्स के साथ ही जिले के बॉर्डर चेकिंग की जा रही है, और इंटेलिजेंस भी बढ़ा दी गई है.

गणतंत्र दिवस से पूर्व नोएडा में अलर्ट:पब्लिक प्लेस पर बीडीडीएस, डॉग स्क्वायड टीम के साथ चेकिंग की जा रही है, मेट्रो स्टेशन,मॉल्स और जिले के बॉर्डर पर चेकिंग जारी है. नोएडा जोन के डीसीपी राम बदन की देखरेख में एसीपी फर्स्ट प्रवीण कुमार सिंह द्वारा थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के गार्डन गलेरिया, सेक्टर 37, जीआईपी मॉल, बस स्टैण्ड, बोटनिकल गार्डन आदि महत्वपूर्ण भीड़भाड़ वाले स्थानों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया.

डीसीपी व एडीसीपी नोएडा सेन्ट्रल और ग्रेटर नोएडा के देखरेख में एसीपी-2 सेन्ट्रल नोएडा दीक्षा सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ थाना बिसरख क्षेत्र के इलाके में फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. वही एसीपी-1 सेन्ट्रल नोएडा राजीव कुमार गुप्ता द्वारा पुलिस बल के साथ फेस 2 क्षेत्र के इलाके में फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. एसीपी फोर्थ ग्रेटर नोएडा श्री सार्थक सैंगर द्वारा थाना रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत महत्वपूर्ण स्थानों के आस पास पुलिस बल के साथ फुट पैट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. उनके द्वारा संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों व व्यक्तियों को रोककर उनकी चेकिंग कराई गयी.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details