बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के इस गांव में सुबह से नहीं पड़ा एक भी वोट, वजह जान चौंक जाएंगे - VOTE BOYCOTT - VOTE BOYCOTT

NO ROAD, NO VOTE: शिवहर लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. वोटिंग को लेकर जहां लोगों में उत्साह है वही सीतामढ़ी जिले के रीगा में ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है. लोगों का कहना है कि जब तक सड़क नहीं बनेगी वोट नहीं देंगे, पढ़िये पूरी खबर

रोड के लिए वोट का बहिष्कार
रोड के लिए वोट का बहिष्कार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 11:13 AM IST

'रोड नहीं तो वोट नहीं' (ETV BHARAT)

सीतामढ़ीः लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग जारी है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. शिवहर लोकसभा सीट पर भी लोग बड़ी संख्या में अपना वोट डाल रहे हैं. वहीं शिवहर लोकसभा सीट के तहत सीतामढ़ी जिले के रीगा प्रखंड के बेला शाहबाजपुर में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है.

'रोड नहीं तो वोट नहीं':मतदाताओं ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए वोटिंग का बहिष्कार किया.मतदाताओं का कहना है कि "15 वर्षों से गांव की सड़कें जर्जर हैं लेकिन जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन इस समस्या लेकर अपनी आंखें मूंदे बैठे हैं.सड़कें जर्जर होने के कारण बराबर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़क के कारण कोई भी टेंपो या कोई कमर्शियल वाहन गांव में नहीं आ पाते हैं."

पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोपःग्रामीणों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि "जब गांव वालों ने मतदान का बहिष्कार किया और उसको लेकर प्रशासन ने समझाया तो वे लोग मतदान को राजी हो गये लेकिन तभी एक पुलिसकर्मी ने गांव के बुजुर्ग के साथ दुर्व्यवहार किया जिसके बाद हमने वोटिंग का बहिष्कार करने का फैसला किया है."

मनाने में जुटा प्रशासनःवोट बहिष्कार के बाद मतदान केंद्र सूना पड़ा है. इधर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मतदाताओं को वोटिंग के लिए राजी करनमें जुटे हैं. हालांकि अभी तक इस बूथ पर वोटिंग नहीं शुरु हो पायी है. लोगों का साफ कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं.

शिवहर में लवली आनंद और रितु जायसवाल के बीच मुकाबलाःबता दें कि शिवहर लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला जेडीयू कैंडिडेट लवली आनंद और आरजेडी कैंडिडेट रितु जायसवाल के बीच है. इसके अलावा AIMIM के राणा रंजीत सिंह और निर्दलीय अखिलेश्वर दास भी चुनौती पेश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःबेतिया में ग्रामीणों का हंगामा, वोट बहिष्कार का किया ऐलान, जानें कारण - West Champaran seat

'पहले करें ढाला निर्माण, उसके बाद मतदान', ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान - Election Boycott In Gopalganj

ABOUT THE AUTHOR

...view details