देहरादून:बीते कई दिनों से वनाग्नि के जूझ रहे वन विभाग के लिए शुक्रवार दस मई को दिन राहत भरा रहा. मौसम के करवट बदलने के कारण बीते 24 घंटे में जंगलों में आग लगने की कोई घटना सामने नहीं है. वहीं, आज दस मई को वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों के साथ वनाग्नि को लेकर समीक्षा बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड के जंगलों में फैली वनाग्नि शांत होने का नाम ही नहीं ले रही थी. वन विभाग के सारे प्रयास विफल साबित हो रहे थे. कुछ इलाकों में हालात इतने खराब हो गए थे कि जंगलों की आग का शांत करने के लिए वायु सेना की मदद तक लेनी पड़ी थी.
हालांकि गुरुवार रात को जैसे ही मौसम ने करवट बदली तो जंगलों की आग भी शांत होने लगी. अच्छी बात ये है कि शुक्रवार को वनाग्नि का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है. वैसे इससे पहले राज्य में अबतक वनाग्नि की 1063 घटनाएं हो चुकी है, जिसमें 1437 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है. इस साल वनाग्नि में पांच लोगों की मृत्यु भी हुई है, जबकि चार लोग घायल हुए है.
उधर दूसरी तरफ वन मंत्री सुबोध उनियाल भी उत्तराखंड पहुंच चुके हैं, उन्होंने प्रदेश में पहुंचते ही वन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि पिछले तीन दिनों में आग लगने की घटनाओं में कमी आई है और ऐसे में वनाग्नि प्रबंधन को लेकर दीर्घकालिक रणनीति के तहत प्राथमिकता के आधार पर पंचवर्षीय कार्य योजना तैयार किए जाने की जरूरत महसूस की गई है.