कानपुर: उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के अंदर भले ही उठापटक का दौर हो, लेकिन जो जिम्मेदार अधिकारी है वह संस्था की छवि को बेहतर बनाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले यह बात सामने आई थी कि मार्च में एपेक्स कमेटी की बैठक के दौरान यूपीसीए के कई पदाधिकारियों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया था. बाकायदा इस जानकारी को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल भी कराया गया.
अब यूपीसीए में लीगल कमेटी के चेयरमैन इंदु प्रकाश मिश्रा का कहना है कि यूपीसीए के किसी भी सदस्य ने इस्तीफा नहीं दिया है. उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि जो लोग संस्था की छवि को धूमिल कर रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर तय है जबकि यह भी कहा, कि जो विवाद या अन्य स्थिति है, वह ठीक वैसे ही है जैसे एक घर में रखे बर्तनों के बीच टकराहट होती है. उन्होंने यह भी कहा, कि सभी सदस्यों ने पूरी जानकारी राजीव शुक्ला को दे दी है. एपेक्स कमेटी की बैठक में भी कोई विवाद नहीं हुआ था. सभी सदस्यों ने लिखित रुप से यह जानकारी बीसीसीआई तक पहुंचा दी है.
दुष्प्रचार करने की परिपाटी पर लगाएंगे विराम: एपेक्स कमेटी के सदस्य संजीव कुमार सिंह ने कहा, कि जो लोग यूपीसीए को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं और उन्होंने इस काम को अपनी परिपाटी बना लिया है, उनके खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे जिससे भविष्य में कोई जन संस्था के साथ खिलवाड़ न कर सकें. उन्होंने कहा, हमारा मकसद है उप्र में क्रिकेट को बढ़ावा मिले। इसके लिए सभी सदस्य एकजुट हैं. हम किसी भी तरह का कोई विवाद भी नहीं चाहते. अधिक से अधिक मैच उप्र के अंदर हों, इस दिशा में लगातार काम जारी है.