पटनाःबीते गुरुवार को बिहार के पटना अग्नीकांड के बाद पूरे जिले में प्रशासन कार्रवाई कर रही है. सभी जगहों पर फायर सेफ्टी की जांच चल रही है. ऐसे में मसौढ़ी बाजार में फायर सेफ्टी को लेकर कहीं भी माकूल व्यवस्था नहीं है. मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी ने सख्ती से कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
फायर सेफ्टी नादारदः पूरे बाजार की बात करें तो छोटी-बड़ी मिलाकर 1764 दुकान. स्टेशन रोड, मेन रोड, थाना रोड, कर्पूरी चौक और पश्चिमी बस स्टैंड को मिलाकर छोटे-बड़े जगह पर 1700 दुकानें, पांच कंपलेक्स और 13 मार्केट हैं. इसके बावजूद फायर सेफ्टी को लेकर कहीं भी फायर मापदंड के हिसाब से अनुपालन नहीं किया जा रहा है.
जांच का निर्देशः जिस तरह से बीते गुरुवार को राजधानी पटना के पाल होटल एवं अन्य जगहों पर आग लगी. इसके बाद भी लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं. जिलाधिकारी ने प्रत्येक अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित की है. अनुमंडल पदाधिकारी, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी और फायर पदाधिकारी तीन सदस्य कमेटी बनाकर जांच करने का निर्देश दिया है.