राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाहरगढ़ की पहाड़ी पर लापता दूसरे भाई का अभी तक सुराग नहीं, एक भाई का मिल चुका शव, SIT गठित - Youths missing from Nahargarh hill - YOUTHS MISSING FROM NAHARGARH HILL

रविवार को नाहरगढ़ की पहाड़ी से लापता दो भाइयों में से एक का शव मिल चुका है. इस बीच पुलिस, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें दूसरे भाई की तलाश में जुटी है. वहीं, मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन भी कर दिया गया है.

YOUTHS MISSING FROM NAHARGARH HILL
नाहरगढ़ की पहाड़ी से दो भाई लापता (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 9:45 PM IST

नाहरगढ़ की पहाड़ी से दो भाई लापता (ETV bharat Jaipur)

जयपुर :राजधानी में नाहरगढ़ की पहाड़ी पर दो भाइयों के लापता होने के मामले में दूसरे भाई का बुधवार को चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा है. एक भाई का सोमवार को शव बरामद हो चुका है. दूसरे की तलाश के लिए चार दिन से लगातार पुलिस, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तलाश कर रही हैं. जंगल में चप्पा-चप्पा छान मारा गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. बुधवार को जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ नाहरगढ़ की पहाड़ी पर पहुंचे और अधिकारियों के साथ बातचीत करके दिशा निर्देश दिए. वहीं, मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन भी कर दिया गया है.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक रविवार सुबह शास्त्री नगर इलाके में रहने वाले दो सगे भाई राहुल और आशीष पाराशर चरण मंदिर घूमने के लिए नाहरगढ़ की पहाड़ी पर गए थे. परिजनों की ओर से शास्त्री नगर थाने में दोनों युवकों के लापता होने की सूचना दी गई थी. सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नाहरगढ़ की पहाड़ी और जंगल में दोनों युवकों की तलाश शुरू की. सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ टीम को भी मौके पर बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान सोमवार को एक युवक आशीष पाराशर का शव झाड़ियों में बरामद हुआ. हालांकि, मौत की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. वहीं दूसरे युवक की लगातार तलाश की जा रही है. हालांकि अभी तक राहुल का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

इसे भी पढ़ें :नाहरगढ़ की पहाड़ी पर लापता हुए दो युवक, एक का शव बरामद, घूमने के लिए गए थे दोनों भाई - youths missing on Nahargarh hills

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत के मुताबिक रविवार को दोपहर तक युवकों की परिजनों से बातचीत हुई थी. बड़ा भाई राहुल पाराशर और छोटा आशीष पाराशर ने रास्ता भटकने की सूचना दी थी. दोपहर बाद उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया, जिसके बाद परिजनों ने थाने पर पहुंचकर लापता होने की सूचना पुलिस को दी. उसी दिन दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी गई. पुलिस के साथ सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और वन विभाग की टीम भी सर्च कर रही है. एक युवक आशीष का शव बरामद हो चुका है. दूसरे युवक की तलाश में दिन-रात टीमें प्रयास कर रही है. जंगल में जंगली जानवरों का भी डर है. जंगली जानवर के हमला करने की संभावनाओं को देखते हुए भी लापता युवक की तलाश की जा रही है. पुलिस हर पहलू से जांच पड़ताल कर रही है.

विधायक ने परिजनों को बंधाया ढांढस : जयपुर के सिविल लाइन विधानसभा से विधायक गोपाल शर्मा बुधवार को मृतक आशीष और लापता राहुल के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे. विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाया और परिजनों की मांग पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर से बातचीत करके नाहरगढ़ की पहाड़ी पर सर्च करने के लिए हेलीकॉप्टर से सर्च अभियान चलाने के लिए कहा. मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसआइटी का गठन करने की भी मांग की गई. दूसरे लापता युवक की तलाश के लिए डीसीपी नॉर्थ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details