पटना : बिहार के सवा दो लाख नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा का विरोध करना शुरू कर दिया है. शनिवार को हुई आपात बैठक में संघ की ओर से ये फैसला लिया गया है कि वो आज यानी रविवार को सक्षमता परीक्षा के प्रावधानों को लेकर पूरी तरह से विरोध करेंगे और शिक्षक एकता मंच के बैनर तले एडमिट कार्ड की प्रति जलाकर उसका विरोध प्रकट करेंगे.
आज एडमिट कार्ड जलाकर सक्षमता परीक्षा का विरोध : बता दें कि 13 फरवरी को ही पटना में हजारों की तादाद में शिक्षकों ने जमकर सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. उनकी मांग थी की सरकार उनकी मांगों को पूरा करे नहीं तो वो सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करेंगे. विरोध के बावजूद हजारों शिक्षकों ने फॉर्म तो भर दिया था लेकिन अब वो आज अपना एडमिट कार्ड जलाकर विरोध जताएंगे.