रात के घुप अंधेरे में नदी के तेज बहाव में ऐसे चला रेस्क्यू, SDRF ने टापू में फंसे 5 लोगों को बचाया - Niwari SDRF rescue operation - NIWARI SDRF RESCUE OPERATION
निवाड़ी जिले के ओरछा के पास जामनी नदी के टापू पर फंसे 5 लोगों का रेस्क्यू एसडीआरएफ की टीम ने किया. रेस्क्यू बुधवार देर रात तक चला. ये जामनी नदी के तेज बहाव में सेवारी पुल के पास टापू में फंसे थे. नदी में तेज बहाव के दौरान घुप अंधेरे के बाद भी रेस्क्यू सफल रहा.
पुलिस टीम सफल नहीं हुई तो एसडीआरएफ को बुलाया (ETV BHARAT)
निवाड़ी।ओरछा की जामनी नदी में मछली पकड़ने गए 5 युवक बाढ़ से घिर गए. जामनी नदी का जलस्तर बढ़ने से ये पांचों लोग टापू पर फंस गए. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी. इसके बाद जिला प्रशासन ने ड्रोन कैमरा से इन लोगों की लगातार निगरानी शुरू की. इसके बाद रेस्क्यू का काम शुरू हुआ. जब जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास सफल होते नहीं दिखे तो पुलिस की टीमों ने मौक़े पर पहुंचकर रस्सी के सहारे युवकों को निकालने का प्रयास किया.
रात के घुप अंधेरे में नदी के तेज बहाव के बीच चला रेस्क्यू (ETV BHARAT)
पुलिस टीम सफल नहीं हुई तो एसडीआरएफ को बुलाया
जब पुलिस भी बचाने में सफल नहीं हो सकी तो एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. रात करीब 9 बजे एसडीआरएफ टीम ने ओरछा पहुंचकर जामनी नदी में अपने गोताखोर उतारकर मोर्चा संभाला. इस दौरान निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ.राय सिंह नरवरिया सहित पूरा जिला प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन की सतत निगरानी करता रहा. देर रात तक कड़ी मशक्कत करके एसडीआरएफ की टीम ने पांचों युवकों को सुरक्षित निकाल लिया.
रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एसडीआरएफ टीम के साथ ग्रामीण (ETV BHARAT)
नदी में तेज बहाव और चट्टानें, आखिरकार रेस्क्यू सफल
बता दें कि बुधवार को सुबह से लगातार तेज बारिश के कारण जामनी नदी में पानी बढ़ गया. ओरछा के नजदीक स्थित चन्दपुरा और सकेरा गांव के निवासी ये युवक टापू पर फंस गए. रेस्क्यू में प्लाटून कमांडर पीयूष शर्मा के साथ एसडीआरएफ एवं होमगार्ड की टीमों ने अंधेरा होने के बावजूद रेस्क्यू किया. जामनी नदी का बहाव अधिक तथा नदी में बीच में चट्टानें होने के कारण रेस्क्यू में काफी मुश्किलें हुई लेकिन रेस्क्यू सफल रहा. रात्रि लगभग 12 बजे रात्रि रेस्क्यू पूरा किया गया. टापू पर फंसे आजाद वंशकार, गौरव वंशकार, राजकुमार वंशकार, निकेश वंशकार व अन्य घर पहुंचाए गए.