बक्सर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. 15 फरवरी को सीएम बक्सर आ रहे हैं. सीएम के आगमन से पहले ही प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट हैं. सीएम सिमरी प्रखंड स्थित राजपुर परसन पाह मॉडल पंचायत में सभी आधुनिक जरूरतों और सुविधाओं से लैस पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे.
बक्सर को मिलेगी कई योजनाओं की सौगात:बताया जा रहा है कि जिले के सिमरी प्रखण्ड के केशवपुर में लगे गंगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करने के साथ ही कई योजनाओं की सौगात बक्सर को मिलेगी. इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री राजपुर परसनपाह पंचायत में बने बहुद्देशीय पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे साथ ही जीविका दीदियों से संवाद भी करेंगे.
एक छत के नीचे मिलेगी तमाम सुविधा: बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि "इस मॉडल पंचायत सरकार भवन में वे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. जिनके लिए ग्रामीणों को प्रखंड या जिला में जाना पड़ता है. यहां पर ई ग्राम कचहरी, दीदी की रसोई, डिजिटल लाइब्रेरी,जनरल लाइब्रेरी, आरटीपीएस,बैकिंग, डाक सेवा सहित कई अन्य सुविधाएं एक भवन में दी जा रही है."