पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के बिहार की राजनीति में एंट्री के कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं. अक्सर निशांत भी राजनेताओं वाले पोशाक सफेद कुर्ता पजामा में नजर आ जाते हैं. ऐसा ही शुक्रवार को देखने को मिला, जब निशांत कुमार बाजार में इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी करते नजर आए.
राजनीति में एंट्री पर क्या बोले निशांत:इससे पहले उन्होंने श्री कृष्णा नगर में वृक्षारोपण किया और इसकी भी तस्वीर सामने आई है. बताया जाता है कि निशांत को पर्यावरण से काफी लगाव है. बाजार में इलेक्ट्रॉनिक दुकान से खरीदारी के बाद जब निकलने के क्रम में सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार से मीडिया ने राजनीति में एंट्री का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैं अध्यात्म की राह पर चल रहा हूं.
"आध्यात्मिक दृष्टिकोण के कार्यों के लिए मैं बाहर निकला हूं. मोबाइल में हरे रामा हरे कृष्णा सुनते हैं तो आवाज कम आती है. इसलिए हरे रामा हरे कृष्णा का भजन सुनने के लिए एक अच्छा स्पीकर खरीदने आया हूं. अब स्पीकर में भगवान के भजन को अच्छे से सुनेंगे."-निशांत, नीतीश कुमार के बेटे
राजनीति से दूरी रखते हैं निशांत: निशांत जब स्पीकर खरीदने निकले थे तो सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी भी उनके साथ मौजूद थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार अक्सर राजनीतिक कार्यक्रमों से दूर रहते हैं. कभी कभार पर्व त्योहार के मौके पर, कभी अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में नजर आते हैं. निशांत शांत स्वभाव के युवक हैं और पूर्व में कई बार कह चुके हैं राजनीति में उनकी रुचि नहीं है.
नीतीश ने बेटे को राजनीति में नहीं किया प्रमोट: ऐसे में साल में कभी कभार ही निशांत मीडिया में नजर आते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाजवाद और सामाजिक न्याय की राजनीति करते हैं उसमें परिवारवाद की जगह नहीं बनती है. नीतीश कुमार ने भी आज तक अपने बेटे निशांत को राजनीति में कभी प्रमोट नहीं किया है. लेकिन इससे इतर हाल के दिनों में यह बात बार-बार उठ रही है कि निशांत कुमार अपने पिता नीतीश की राजनीतिक विरासत को संभाल सकते हैं.