बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'राजनीति... ना बाबा ना... मैं तो आध्यात्मिक पथ पर निकल पड़ा हूं', CM नीतीश के बेटे निशांत का जवाब सुनिए - Nitish Kumar son Nishant - NITISH KUMAR SON NISHANT

Nitish Kumar Son Nishant: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत पटना की एक दुकान पर शॉपिंग करने पहुंचे थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राजनीति में आएंगे? तो उन्होंने कहा कि मैं अध्यात्म के रास्ते पर चल रहा हूं और हरे रामा हरे कृष्णा सुनना हूं. मोबाइल में सुनते हैं इसलिए स्पीकर खरीदने आए हैं कि और अच्छे से सुन सके.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 27, 2024, 4:21 PM IST

नीतीश कुमार के बेटे निशांत (ETV BHARAT)

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के बिहार की राजनीति में एंट्री के कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं. अक्सर निशांत भी राजनेताओं वाले पोशाक सफेद कुर्ता पजामा में नजर आ जाते हैं. ऐसा ही शुक्रवार को देखने को मिला, जब निशांत कुमार बाजार में इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी करते नजर आए.

राजनीति में एंट्री पर क्या बोले निशांत:इससे पहले उन्होंने श्री कृष्णा नगर में वृक्षारोपण किया और इसकी भी तस्वीर सामने आई है. बताया जाता है कि निशांत को पर्यावरण से काफी लगाव है. बाजार में इलेक्ट्रॉनिक दुकान से खरीदारी के बाद जब निकलने के क्रम में सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार से मीडिया ने राजनीति में एंट्री का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैं अध्यात्म की राह पर चल रहा हूं.

"आध्यात्मिक दृष्टिकोण के कार्यों के लिए मैं बाहर निकला हूं. मोबाइल में हरे रामा हरे कृष्णा सुनते हैं तो आवाज कम आती है. इसलिए हरे रामा हरे कृष्णा का भजन सुनने के लिए एक अच्छा स्पीकर खरीदने आया हूं. अब स्पीकर में भगवान के भजन को अच्छे से सुनेंगे."-निशांत, नीतीश कुमार के बेटे

पिता नीतीश कुमार के साथ निशांत की तस्वीर (ETV BHARAT)

राजनीति से दूरी रखते हैं निशांत: निशांत जब स्पीकर खरीदने निकले थे तो सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी भी उनके साथ मौजूद थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार अक्सर राजनीतिक कार्यक्रमों से दूर रहते हैं. कभी कभार पर्व त्योहार के मौके पर, कभी अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में नजर आते हैं. निशांत शांत स्वभाव के युवक हैं और पूर्व में कई बार कह चुके हैं राजनीति में उनकी रुचि नहीं है.

नीतीश ने बेटे को राजनीति में नहीं किया प्रमोट: ऐसे में साल में कभी कभार ही निशांत मीडिया में नजर आते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाजवाद और सामाजिक न्याय की राजनीति करते हैं उसमें परिवारवाद की जगह नहीं बनती है. नीतीश कुमार ने भी आज तक अपने बेटे निशांत को राजनीति में कभी प्रमोट नहीं किया है. लेकिन इससे इतर हाल के दिनों में यह बात बार-बार उठ रही है कि निशांत कुमार अपने पिता नीतीश की राजनीतिक विरासत को संभाल सकते हैं.

श्री कृष्णा नगर में वृक्षारोपण करते निशांत (ETV BHARAT)

नीतीश कुमार का परिवार:बिहार के 8 बार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले नीतीश का परिवार बहुत छोटा है. उनके परिवार के ज्यादातर सदस्य लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखते हैं. राजनीति में भी सक्रियता नहीं है. लालू परिवार से इतर नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत कुमार (48 वर्षीय) कभी विवादों में नहीं आए. निशांत राजनीति में भी एक्टिव नहीं हैं. निशांत भी नीतीश कुमार की तरह ही इंजीनियर हैं और बीआईटी मेसरा से ग्रेजुएट हैं.

ये भी पढ़ें

बेटे से गरीब हैं सीएम नीतीश कुमार, जानें कितना है कैश और कितनी है कुल संपत्ति

सीएम नीतीश के बेटे निशांत की होगी राजनीतिक पिच पर लॉन्चिंग? करीबी मंत्री ने कह दी ये बड़ी बात - CM Nitish Kumar son Nishant

'नीतीश का बेटा काबिल लेकिन JDU के नेता मंदबुद्धि समझते हैं', RJD ने लगाया एक तीर से दो निशाना - JDU National Executive Meeting

ABOUT THE AUTHOR

...view details