गया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को गया और औरंगाबाद के एनडीए प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा की. गया में औरंगाबाद लोकसभा अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र में सीएम ने चुनावी सभा की. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के इमामगंज जमुना फील्ड पर एनडीए प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के लिए वोट मांगा. बाराचट्टी प्रखंड के सुलेबट्टा मैदान में सभा कर गया लोकसभा के प्रत्याशी जीतन राम मांझी को जीताने की अपील की. इस दौरान लालू-राबड़ी पर हमला किया.
"15 साल तक पति-पत्नी (लालू-राबड़ी) ने राज किया, लेकिन बिहार के कुछ नहीं किया. जब इनकी सरकार थी, तो बिहार में भय से शाम में कोई अपने घर से बाहर नहीं निकलता था. सड़कें नहीं थी, लोग पैदल चलने पर मजबूर थे. आज हालात बदल गए है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
अनाप शनाप बोला तो हटा दिएः तेजस्वी पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि आजकल वो क्रेडिट लेते रहते हैं. अनाप-शनाप बोलते रहता था, इसलिए हम हटा दिए और फिर इधर आ गए. अब हमेशा के लिए यहीं रहेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग याद कीजिए अगर हमलोग नहीं आते तो अभी तक घर में बैठे रहते. कोई नहीं पढ़ पाते और न आगे बढ़ पाते. हमलोगों ने कितना काम किया. जब पहली बार ही मौका मिला तो 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया.
परिवारवाद पर घेराः सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि आप देखिए एक ही परिवार का कितना आदमी चुनाव लड़ रहा है. 18 साल से हैं, लेकिन मैंने अपने परिवार के एक भी सदस्य को चुनाव नहीं लड़वाया. इनलोगों को मौका मिलता है, तो पति-पत्नी, बेटा और बेटी इन्हीं सब को आगे बढ़ा रहे हैं. हमलोग, आपलोगों के लिए काम करते हैं. लेकिन, ये लोग कमाने में लगे रहते हैं.