पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ समय सेजनता दल यूनाइटेडमें संगठन के स्तर पर लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है. राष्ट्रीय पदाधिकारी की जो सूची जारी हुई है, उसमें नीतीश कुमार सहित 23 नेताओं के नाम शामिल हैं. 29 राज्यों का प्रभार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दी गई है. कई नेताओं को एक से अधिक राज्यों का प्रभार मिला है लेकिन कई दिग्गज नेताओं को संगठन से बाहर भी कर दिया गया है.
प्रभार छिनने से बलियावी नाराज?: गुलाम रसूल बलियावी लंबे समय से पश्चिम बंगाल का प्रभार संभाल रहे थे लेकिन अब बंगाल की जिम्मेदारी कहकशां परवीन को दी गई है. संगठन में जिम्मेदारी नहीं मिलने से कई नेताओं में नाराजगी भी है. हालांकि बलियावी का कहना है कि मेरी तरफ से तो कोई नाराजगी नहीं है लेकिन यदि पार्टी नाराज होगी तो मैं कुछ नहीं कर सकता हूं. असल में गुलाम रसूल बलियावी इन दिनों बिहार-झारखंड का दौरा कर रहे हैं. वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर उनके तेवर तल्ख हैं. वहीं, एमएलसी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनको फिर से रिपीट नहीं किया गया है. पहले से ही नाराजगी थी और अब संगठन से भी बाहर कर दिया गया है.
"मेरी तरफ से तो कहीं कोई नाराजगी जैसी बात नहीं है लेकिन अगर हमारी पार्टी हमसे किसी कारण नाराज होगी तो मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता हूं. जहां तक भविष्य की बात है तो आगे की रणनीति आप लोगों को पता चल ही जाएगी, अभी इंतजार करिये."-गुलाम रसूल बलियावी, पूर्व विधान पार्षद, जेडीयू
प्रदेश कमेटी से कई दिग्गज बाहर: वहीं, राज्य स्तर की कमिटी में भी बड़े बदलाव किए गए हैं, कमेटी को छोटा कर दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित कुल 116 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. कई दिग्गज नेताओं को कमिटी में जगह नहीं दी गई है. जिसमें पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, रंजू गीता, मनजीत सिंह, निखिल मंडल, राहुल शर्मा और अभिषेक झा भी शामिल हैं. फिलहाल सभी नेता किसी तरह की नाराजगी की बात से इनकार कर रहे हैं. रंजू गीता ने कहा कि पार्टी का जो फैसला है, उसे मान रहे हैं. संभव है कि चुनाव को देखते हुए कमिटी तैयार की गई है.
'जेडीयू में कोई नेता नाराज नहीं':पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह से बातचीत के दौरान जब यह पूछा गया कि संगठन में आप लोगों की अब पार्टी को जरूरत नहीं है? इस सवाल पर जय कुमार सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है. चुनावी वर्ष है, बहुत सारे कर्मठ साथियों को एडजस्ट किया जा रहा है. बिहार में 243 सीटों पर सहयोगियों के साथ चुनाव लड़ना है तो पार्टी के अनुभवी नेताओं को भी संगठन में जगह दी गई है, जिससे चुनाव के समय उम्मीदवारों की मदद की जा सके.
जिम्मेदारी नहीं मिली तो चुनाव लड़ेंगे आप?: इस सवाल पर कि क्या पार्टी ने चुनाव लड़ने के लिए तैयारी शुरू करने को कहा है? इस पर जय कुमार सिंह ने कहा कि अभी चुनाव में समय है, इसलिए अभी कोई निर्देश नहीं आया है. हम लोग पार्टी में बहुत विश्वास रखते हैं और नीतीश कुमार अभी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, लिहाजा उनके हर फैसले पर पैनी नजर रहती है. हालांकि वह किसी भी तरह की नाराजगी की बात से इनकार करते हैं.
"चुनावी साल है ये. ऐसे में कई कर्मठ साथियों को एडजस्ट किया जा रहा है. बिहार में 243 सीटों पर सहयोगियों के साथ चुनाव लड़ना है तो पार्टी के अनुभवी नेताओं को भी संगठन में जगह दी गई है. कहीं कोई नाराजगी की बात नहीं है. जहां तक मेरे चुनाव लड़ने की बात है तो अभी चुनाव में समय है, इसलिए अभी कोई निर्देश नहीं आया है."- जय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सह जेडीयू नेता