बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह, CM नीतीश ने टॉपर विद्यार्थियों को किया सम्मानित - BIHAR ENGINEERING UNIVERSITY

बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ. सीएम नीतीश कुमार ने छात्रों को डिग्री प्रदान की.

BIHAR ENGINEERING UNIVERSITY
बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2024, 3:01 PM IST

पटना:बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोहसोमवार को आयोजित हुआ. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसमें शामिल हुए. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर सुमित कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह: बिहार के छात्र-छात्राओं को उच्च स्तर की तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए 27 जुलाई, 2022 को बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी. इसके भवन के निर्माण के लिए मीठापुर, पटना में पांच एकड़ भूमि आवंटित की गयी. विश्वविद्यालय के भवन का निर्माण शुरू भी हो गया है.

कार्यक्रम में सीएम नीतीश शामिल: 23 नवंबर को मुख्यमंत्री ने स्थल पर जाकर निरीक्षण भी किया था और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए थे. इंजीनियरिंग विवि का मुख्य भवन चार मंजिल का होगा. इसका कुल निर्मित क्षेत्रफल 1,11,732 वर्गफुट है. इसके भूतल पर डीन कार्यालय, रजिस्ट्रार का कार्यालय, कैफेटेरिया एवं अन्य कार्यालय, प्रथम तल पर कुलपति कार्यालय, मीटिंग हॉल तथा मूल्यांकन केंद्र बनाये जा रहे हैं.

बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह (ETV Bharat)

कौन से फ्लोर पर क्या है?: दूसरे तल पर कार्यालय कक्ष, भंडारगृह आदि तीसरे तल पर पांच अभिलेखागार, भंडारगृह आदि तथा चौथे तल पर मूल्यांकन केंद्र और दो बड़े बहुउद्देशीय हॉल बनाये जा रहे हैं. साथ ही इस परिसर में एक अतिथि गृह का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसमें आठ कमरे तथा चार सुइट रूम का निर्माण किया जाना है. यहां एक केयर टेकर आवास का भी निर्माण किया जा रहा है.

कार्यक्रम में सीएम नीतीश (ETV Bharat)

स्थापना के 2 साल में पहला दीक्षांत समारोह: स्थापना के 2 साल में ही विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इसमें 38 जिलों में स्थापित इंजीनियरिंग कॉलेज से पास स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की गई. सीएम ने टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें

पटना पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सम्राट चौधरी ने किया स्वागत

पटना विश्वविद्यालय की दीक्षांत समारोह में लड़कियां रही अव्वल, 43 गोल्ड मेडल में 31 सिर्फ छात्राओं को

ABOUT THE AUTHOR

...view details