दरभंगाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बार-बार सार्वजनिक मंचों पर नेताओं के पांव छूने का सिलसिला चर्चा का विषय बनता जा रहा है. चाहे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या फिर भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा, नीतीश कुमार का यह विनम्रता भरा अंदाज सियासी गलियारों में नई चर्चा छेड़ रहा है. लोकसभा चुनाव के दौरान एक कार्यक्रम में भी नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री का पांव छू लिया था. हाल ही में चित्रगुप्त पूजा के दौरान नीतीश कुमार ने मंच पर भाषण दे रहे आरके सिन्हा के पांव छू लिये थे.
पीएम मोदी ने रोका:दरभंगा में आज बुधवार 13 नवंबर को एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पांव छूने की कोशिश की. जैसे ही मुख्यमंत्री पांव छूने झुके, प्रधानमंत्री ने तुरंत उन्हें रोकते हुए गले लगा लिया और पास में बैठाया. इस घटनाक्रम ने न केवल सभा में उपस्थित लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि एक बार फिर नीतीश कुमार का यह इस विनम्र अंदाज चर्चा का विषय बन गया.
आरके सिन्हा के छुए थे पांवः तीन नवंबर को चित्रगुप्त पूजा पर पटना सिटी के चित्रगुप्त मंदिर पूजा का भव्य आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे. बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा इस दौरान अपने संबोधन में मंदिर के जीर्णोद्धार और मंदिर की मूर्ति को फिर से वापस लाने में मुख्यमंत्री के योगदान की चर्चा करते हुए उनकी तारीफ कर रहे थे, तभी मुख्यमंत्री उठे और मंच पर जाकर उनका पांव छू लिया.