बक्सर: नगर विकास आवास मंत्री सह बक्सर जिले के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनक स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि, नीतीश कुमार के नेतृत्व बिहार में तेजी से विकास हो रहा है. नीतीश कुमार के शासन काल में गांव गांव तक सड़क का जाल बिछ रहा है. स्कूल कॉलेज बन रहे हैं. वहीं उन्होंने लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार के लोगों पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने के आरोप लगाये.
"लालू प्रसाद यादव की यूएसपी ही यही है कि, जहां रहेंगे भ्रष्टाचार करेंगे और अपने परिवार के लोगों को लाभ पहुचायेंगे. क्या हालात था. 1990 से लेकर 2005 तक इस बिहार का. गड्ढे में सड़क थी या सड़क में गड्ढा कुछ नहीं पता चलता था. बिजली के दर्शन हो जाना ही बड़ी बात थी."- नितिन नवीन, मंत्री, नगर विकास आवास विभाग
नितिन नवीन, मंत्री. (ETV Bharat) कांग्रेस पर साधा निशानाः नितिन नवीन ने कहा आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी ने हर क्षेत्र में क्रांति लाया है. कांग्रेस के विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर उन्होंने कहा कि देश में आजादी से लेकर अब तक सबसे अधिक दिनों तक इस देश पर शासन की. 2014 से पहले तक उन्हीं की सरकार थी. क्यों नहीं बिहार को विशेष राज्य की दर्जा कांग्रेस के नेता दिला दिए. आज बिहार को लाखों करोड़ का विशेष पैकेज केंद्र सरकार दे रही है.
विकास कार्यों की समीक्षाः नितिन नवीन ने कहा कि आज राज्य में फोरलेन और सिक्सलेन सड़कों की जाल बिछ रही है. बक्सर से भागलपुर के लिए एक्सप्रेस वे बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि चौतरफा विकास हो रहा है. फिर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आंखों पर टीन का चश्मा लगा लिए हैं, उनको विकास कैसे दिखाई देगा. बता दें कि बक्सर दौरे पर पहुंचे मंत्री नितिन नवीन ने समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों का जायजा लिया.
बक्सर में मंत्री नितिन नवीन. (ETV Bharat) इसे भी पढ़ेंः'कभी गरीब की जमीन लिखवा लेते हैं, कभी चारा..' सरकारी आवास खाली करने के बाद तेजस्वी पर नितिन नवीन का हमला