जबलपुर/सागर: मध्य प्रदेश के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिवाली से पहले मध्य प्रदेश को बड़ा गिफ्ट दिया है. उन्होंने राज्य में दो सड़क प्रोजेक्ट के लिए 1500 करोड़ रुपये एप्रूव कर दिए हैं. मध्य प्रदेश के सागर में राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के ग्यारसपुर से राहतगढ़ खंड को 4-लेन में अपग्रेड और विकास के लिए 903.44 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. वहीं जबलपुर रिंग रोड-पैकेज V के लिए 607.36 करोड़ रुपए पास किए गए हैं. सीएम मोहन यादव ने केंद्र सरकार का आभार माना है.
नितिन गडकरी का एमपी को गिफ्ट
सड़कों के बुनियादी ढांचे और आर्थिक विकास को मजबूती देने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अहम घोषणाएं की हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के ग्यारसपुर से राहतगढ़ खंड को फोरलेन में बदलने के लिए 903.44 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. वहीं जबलपुर 4 लेन रिंग रोड के लिए 607.36 करोड़ की मंजूरी दी है. इससे राज्य में कनेक्टिविटी बढ़ेगी और ट्रैफिक की समस्या भी खत्म होगी.
903.44 करोड़ से ग्यारसपुर राहतगढ़ हाईवे बनेगा फोरलेन
नितिन गडकरी ने 'X' पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के ग्यारसपुर से राहतगढ़ खंड को 4-लेन में अपग्रेड और विकास के लिए 903.44 करोड़ रुपए की लागत के साथ मंजूरी दी गई है. यह मार्ग खंड भोपाल-कानपुर कॉरिडोर का एक हिस्सा है. इस मार्ग से क्षेत्रीय व्यापार, वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा और नए सामाजिक-आर्थिक अवसर निर्माण होंगे. यह परियोजना न केवल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी बल्कि क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगी. साथ ही आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर जीवन की गुणवत्ता में सुधार करेगी.