दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में चुनावी दंगलः बदरपुर पहुंचे नितिन गडकरी ने रामवीर सिंह बिधूड़ी के लिए मांगे वोट - Nitin Gadkari Jansabha in Delhi - NITIN GADKARI JANSABHA IN DELHI

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बदरपुर में बीजेपी के दक्षिणी दिल्ली सीट से उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के लिए जनसभा की और वोट मांगे. केंद्रीय मंत्री ने जनता के बीच पहुंचकर सड़क परिवन से संबंधित विकास परियोजनाओं की जानकारी दी.

नितिन गडकरी ने बदरपुर में सभा को किया संबोधित
नितिन गडकरी ने बदरपुर में सभा को किया संबोधित (Source: ETV Bharat Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 9, 2024, 10:44 AM IST

Updated : May 9, 2024, 10:53 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सभी पार्टियां और उनके प्रमुख चेहरे प्रचार कर रहे हैं. अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट हासिल करने के लिए पार्टी के सीनियर लीडर मैदान में उतर आए हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी दिल्ली के चुनावी दंगल में प्रचार करते नजर आ रहे हैं.

बुधवार को बदरपुर इलाके में नितिन गडकरी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के पक्ष में वोट मांगे और जनता से उन्हें जीताने की अपील की.

बदरपुर में नितिन गडकरी ने सभा को किया संबोधित (Source: ETV Bharat)

नितिन गडकरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में हमारे मंत्रालय की ओर से 1 लाख करोड़ का विकास किया जा रहा है, जिसमें सड़क पर 65 हजार करोड़ की योजनाएं बनाई जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बदरपुर क्षेत्र के लोगों को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से काफी लाभ मिलेगा. इसका निर्माण चल रहा है और इसका निर्माण कार्य इस साल अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा और फिर हम इसका उद्घाटन करेंगे.

नितिन गडकरी की सभा में लोगों की भीड़ (Source: ETV Bharat Reporter)

नितिन गडकरी ने कहा कि बदरपुर से होकर जो मुंबई एक्सप्रेसवे बन रहा है उसमें रामवीर सिंह का बहुत योगदान है, इसके अलावा आगरा कैनाल नहर पर सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से भी पुल बनाया जा रहा है. दिल्ली-मुंबई सड़क के बनने के बाद 12 घंटे में दिल्ली के लोग मुंबई पहुंच जाया करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि तमाम विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए आप लोग केंद्र की मोदी सरकार को एक बार फिर चुने और हमारे प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी को अपना वोट देकर विजयी बनाएं.

रामवीर सिंह बिधूड़ी के लिए मांगे वोट (Source: ETV Bharat Reporter)

बता दे राजधानी दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव होना है, छठें चरण में हो रहे इस चुनाव में दिल्ली वाले अपनी नई सरकार के लिए वोट करेंगे.

नितिन गडकरी की सभा में लोगों की भीड़ (Source: ETV Bharat Reporter)

ये भी पढ़ें-AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की तलाश कर रही पुलिस, घर पर नहीं मिले बाप-बेटे

ये भी पढ़ें-सुबह से चल रहीं ठंडी हवाओं ने बदला दिल्ली का मौसम, जानिए- अब कैसा है पॉल्यूशन लेवल

Last Updated : May 9, 2024, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details