रुद्रपुर:उधम सिंह नगर के नए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने ने 27वें जिलाधिकारी के रूप में जिले की कमान संभाली. इस मौके पर नव नियुक्त डीएम नितिन भदौरिया ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
उधम सिंह नगर के 27वें जिलाधिकारी बने नितिन भदौरिया: बता दें कि आईएएस नितिन सिंह भदौरिया ने आज उधम सिंह नगर के 27वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया. नितिन भदौरिया उत्तराखंड कैडर के 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी हैं. वो इससे पहले अल्मोड़ा के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं.
आज उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया. जबकि, इससे पहले उन्होंने जिले के तमाम अधिकारियों संग बैठक भी की. उन्होंने कहा कि जिले मिनी भारत के रूप हैं. जिले के बड़े प्रोजेक्ट को समय से पहले पूरा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
डीएम नितिन भदौरिया ने ली बैठक: दरअसल, जिलाधिकारी उदय राज सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद शासन ने आईएएस नितिन भदौरिया को उधम सिंह नगर जिले की कमान सौंपी गई है. बीती देर शाम नवनियुक्त जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने पंतनगर गेस्ट हाउस में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक की.