श्रीनगर गढ़वाल: देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने आज उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारत दर्शन कार्यक्रम के लिए किये गये सहयोग पर आभार जताया. इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ को माधौ सिंह भंडारी मेले में शामिल होने का न्यौता दिया. उन्होंने कहा माधौ सिंह भंडारी की गाथ उत्तराखंड की गौरवगाथा है. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने मेले में आने की सैद्धांतिक स्वीकृति भी दी.
विधायक विनोद कंडारी ने रक्षामंत्री राजनाथ से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने देवप्रयाग में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग की. उन्होंने कहा गढ़वाल की भूमि वीर सैनिकों की भूमि है. यहां प्रत्येक परिवार से एक न एक व्यक्ति देश की सेवा बॉर्डर पर तैनात रहता है. क्षेत्र में निवास करने वाले सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को कैंटीन सुविधा प्राप्त करने के लिए दूसरे जनपद पौड़ी के श्रीनगर व पौड़ी की दौड़ लगाने पड़ती है. जिससे उन्हें काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता है.
विधायक विनोद कंडारी ने कहा क्षेत्र में सीएसडी खुलने से पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों का काफी लाभ मिलेगा. रक्षामंत्री सिंह ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. इससे क्षेत्र के पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को कैंटीन खुलने की नई आस जगी है. विधायक विनोद कंडारी ने कहा रक्षामंत्री से मुलाकात सकारात्मक रही है.
पढ़ें- शैक्षिक भ्रमण के लिए भारत दर्शन, रंग ला रही इस विधायक की मुहिम, लाभान्वित हो रहे मेधावी छात्र
पढे़ं-टिहरी के लोस्तु बडियारगढ़ में खोला जाएगा महाविद्यालय, CM की घोषणा के बाद शासनादेश जारी