देवघर:जिले के मधुपुर विधानसभा सीट पर नवनिर्वाचित विधायक हफीजुल हसन की जीत के बाद लगातार विवाद सामने आ रहे हैं. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते विवाद को देखते हुए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मधुपुर इलाके के मदन कट्टा और बसकूपी क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जिस तरह से मधुपुर में मंदिर पर हमले हो रहे हैं, वह निंदनीय है.
दरअसल, पिछले दिनों मधुपुर के बसकुपी इलाके में स्थित हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की थी. मंदिर में किए गए तोड़फोड़ को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वर्तमान में जो पूर्ण बहुमत के साथ हेमंत सोरेन की नई सरकार बनी है, उस बहुमत का राज्य सरकार गलत फायदा उठा रही है.
उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में सरकार का जो रवैया है, उससे यही प्रतीत होता है कि वह हिंदुओं के धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाना चाहती है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के लोग यह जान लें कि जब तक भारतीय जनता पार्टी का एक भी कार्यकर्ता जिंदा है, तब तक हिंदुओं की आस्था को कोई ठेस नहीं पहुंचा सकता.