गोड्डा:भाजपा द्वारा निशिकांत दुबे को चौथी बार लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने से कार्यकर्ताओं में खुशी है. इसी खुशी में कार्यकर्ता गोड्डा कारगिल चौक पर एकत्र हुए और जमकर आतिशबाजी की. एक तरफ कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के 400 पार सीट आने के दावे किये. वहीं, जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने गोड्डा में निशिकांत दुबे की चौथी जीत का दावा किया और कहा कि इस बारे वे चार लाख वोटों से जीत दर्ज करेंगे.
गोड्डा लोकसभा के इतिहास में अब तक बीजेपी के दो दिग्गज ऐसे हैं जिन्होंने लगातार तीन बार चुनाव जीता है. इनमें सबसे पहला नाम जगदंबी यादव का है, जो लगातार तीन बार 1996, 1998 और 1999 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि, इससे पहले वह 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर भी चुनाव जीते थे.
लगातार चौथी जीत दर्ज करने की तैयारी
वहीं दूसरा नाम मौजूदा सांसद निशिकांत दुबे का है, जो लगातार 2009, 2014 और 2019 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं. ऐसे में बीजेपी ने निशिकांत दुबे को चौथी बार गोड्डा से मैदान में उतारा है. अगर वह चुनाव जीतते हैं तो गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार चुनाव जीतने वाले पहले सांसद होंगे. साथ ही निशिकांत दुबे जगदंबी यादव के चार बार के चुनाव जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेंगे.