झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा से चौथी बार बीजेपी सांसद बन निशिकांत दुबे के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका, भाजपा के इस नेता को छोड़ेंगे पीछे - jagdami yadav Godda

Fourth time BJP MP from Godda. निशिकांत दुबे चौथी बार गोड्डा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वह लगातार तीन बार गोड्डा के सांसद रहे हैं. ऐसे में अगर वह इस बार भी चुनाव जीतते हैं तो गोड्डा से सबसे लंबे समय तक बीजेपी सांसद रहने वाले सांसद बन जाएंगे. इससे पहले जगदंबी यादव तीन बार भाजपा की ओर से गोड्डा के सांसद रहे हैं.

Fourth time BJP MP from Godda
Fourth time BJP MP from Godda

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 4, 2024, 7:37 AM IST

भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी

गोड्डा:भाजपा द्वारा निशिकांत दुबे को चौथी बार लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने से कार्यकर्ताओं में खुशी है. इसी खुशी में कार्यकर्ता गोड्डा कारगिल चौक पर एकत्र हुए और जमकर आतिशबाजी की. एक तरफ कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के 400 पार सीट आने के दावे किये. वहीं, जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने गोड्डा में निशिकांत दुबे की चौथी जीत का दावा किया और कहा कि इस बारे वे चार लाख वोटों से जीत दर्ज करेंगे.

गोड्डा लोकसभा के इतिहास में अब तक बीजेपी के दो दिग्गज ऐसे हैं जिन्होंने लगातार तीन बार चुनाव जीता है. इनमें सबसे पहला नाम जगदंबी यादव का है, जो लगातार तीन बार 1996, 1998 और 1999 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि, इससे पहले वह 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर भी चुनाव जीते थे.

लगातार चौथी जीत दर्ज करने की तैयारी

वहीं दूसरा नाम मौजूदा सांसद निशिकांत दुबे का है, जो लगातार 2009, 2014 और 2019 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं. ऐसे में बीजेपी ने निशिकांत दुबे को चौथी बार गोड्डा से मैदान में उतारा है. अगर वह चुनाव जीतते हैं तो गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार चुनाव जीतने वाले पहले सांसद होंगे. साथ ही निशिकांत दुबे जगदंबी यादव के चार बार के चुनाव जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेंगे.

बीजेपी ने निशिकांत पर फिर जताया भरोसा

आपको बता दें कि जगदंबी यादव एक बार जनता पार्टी और तीन बार बीजेपी से सांसद रह चुके हैं. वहीं निशिकांत दुबे चौथी बार बीजेपी के टिकट पर उम्मीदवार होंगे. वह तीन बार जीत चुके हैं. बीजेपी ने निशिकांत दुबे पर फिर से भरोसा जताया है. अब देखने वाली बात यह है कि क्या गोड्डा लोकसभा की जनता चौथी बार उन पर भरोसा करेगी या गोड्डा के मतदाता किसी नये चेहरे को अपना सांसद बनाएंगे. हालांकि, इंडी अलायंस की ओर से अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें:अटकलों पर लगा विराम, निशिकांत दुबे चौथी बार गोड्डा सीट से लड़ेंगे चुनाव, किससे होगा मुकाबला, उठ रहे हैं सवाल

यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024: ग्राफिक्स के जरिए जानिए गोड्डा लोकसभा सीट का इतिहास, निशिकांत दुबे ने लगाई है यहां जीत की हैट्रिक

यह भी पढ़ें:भाजपा मेरी मां, पीएम मोदी मेरे नेता, 2024 तक झारखंड से विपक्षी पार्टियों का खत्म हो जाएगा वजूद: निशिकांत दुबे

ABOUT THE AUTHOR

...view details