उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री संजय निषाद बोले- अखिलेश यादव के पास आरोप-प्रत्यारोप के अलावा कुछ नहीं बचा, हम जीतेंगे चुनाव - UP POLITICS

UP Politics : कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने 'ईटीवी भारत' से की बातचीत.

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने 'ईटीवी भारत' से बातचीत की.
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने 'ईटीवी भारत' से बातचीत की. (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 4:17 PM IST

लखनऊ : निषाद पार्टी पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर अपना अधिवेशन कर रही है. दिल्ली में 30 नवंबर को पार्टी का यह अधिवेशन होगा. इस अधिवेशन में किन-किन राज्यों से कितने लोग जुटेंगे, उपचुनाव के नतीजे किसके पक्ष में आने वाले हैं और सपा मुखिया अखिलेश यादव के उप चुनाव में सरकार पर धांधली के आरोप लगाए जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने 'ईटीवी भारत' से बातचीत की.

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने 'ईटीवी भारत' से बातचीत की. (Video credit: ETV Bharat)

सवाल :इस अधिवेशन में कितने राज्यों से लोग आएंगे?

उत्तर : इस पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद का कहना है कि पहली बार हम यह राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है लगभग 22 राज्यों से लोग यहां पर जुटेंगे. हमारे लिए गर्व का विषय है. हम राष्ट्रीय स्तर पर यूनाइट हो रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर हम सबको इकट्ठा कर उनके मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगे.

लैदरमैन, मझवार, खरवार, कोरी संविधान में सूचीबद्ध हैं, जिस तरीके से लैदरमैन राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक दृष्टि से ऑर्गेनाइज हो रहा है, इस तरह से वह राष्ट्रीय सुरक्षा भी पा रहा है. सम्मान भी पा रहा है. इसी तरह से अन्य जातियां भी राष्ट्रीय स्तर पर इकट्ठी हो जाएं. पहली बार 22 राज्य से लोग आएंगे तो उनकी समस्याओं का ध्यान दिया जाएगा. समाधान कराया जाएगा. प्रस्ताव भी आएंगे. सुझाव भी आएंगे, उसे लागू कराया जाएगा.

सवाल : समाजवादी पार्टी और निषाद पार्टी में खूब पोस्टर वार हुआ. सभी विधायकों को आपने उपचुनाव वाली सीटों पर प्रचार के लिए भेजा था, तो क्या उम्मीद है इन विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के लिहाज से?

उत्तर :निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद बोले कि कल परिणाम आएंगे और बेहतर आएंगे. हमारी जीत होगी है.


सवाल :पूर्व सीएमअखिलेश यादव जो कानून व्यवस्था पर आरोप लगा रहे हैं उस पर आपका क्या कहना है?

उत्तर :अखिलेश यादव के पास आरोप और प्रत्यारोप लगाने के अलावा बचा ही क्या है. आरोप प्रत्यारोप लगता ही रहता है. विपक्ष को आरोप प्रत्यारोप से बचना चाहिए.

सवाल :झारखंड और महाराष्ट्र में भी कल नतीजे आएंगे वहां पर एनडीए को लेकर क्या उम्मीद है?

उत्तर :इस सवाल पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि वहां भी बेहतर परिणाम आएंगे. बेहतर परिणाम के साथ हम सरकार बनाएंगे.

यह भी पढ़ें : महिला मोर्चा सम्मेलन; संजय निषाद बोले- मछुआ समाज के आरक्षण का मुद्दा आज भी लंबित

यह भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव में सीट न मिलने पर 'खफा' संजय निषाद मान गए; बोले- हमें सीट से नहीं, जीत से मतलब है

ABOUT THE AUTHOR

...view details