लखनऊ : निषाद पार्टी पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर अपना अधिवेशन कर रही है. दिल्ली में 30 नवंबर को पार्टी का यह अधिवेशन होगा. इस अधिवेशन में किन-किन राज्यों से कितने लोग जुटेंगे, उपचुनाव के नतीजे किसके पक्ष में आने वाले हैं और सपा मुखिया अखिलेश यादव के उप चुनाव में सरकार पर धांधली के आरोप लगाए जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने 'ईटीवी भारत' से बातचीत की.
सवाल :इस अधिवेशन में कितने राज्यों से लोग आएंगे?
उत्तर : इस पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद का कहना है कि पहली बार हम यह राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है लगभग 22 राज्यों से लोग यहां पर जुटेंगे. हमारे लिए गर्व का विषय है. हम राष्ट्रीय स्तर पर यूनाइट हो रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर हम सबको इकट्ठा कर उनके मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगे.
लैदरमैन, मझवार, खरवार, कोरी संविधान में सूचीबद्ध हैं, जिस तरीके से लैदरमैन राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक दृष्टि से ऑर्गेनाइज हो रहा है, इस तरह से वह राष्ट्रीय सुरक्षा भी पा रहा है. सम्मान भी पा रहा है. इसी तरह से अन्य जातियां भी राष्ट्रीय स्तर पर इकट्ठी हो जाएं. पहली बार 22 राज्य से लोग आएंगे तो उनकी समस्याओं का ध्यान दिया जाएगा. समाधान कराया जाएगा. प्रस्ताव भी आएंगे. सुझाव भी आएंगे, उसे लागू कराया जाएगा.