बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार जब तक चाहेंगे तब तक मुख्यमंत्री रहेंगे', JDU ने पॉलिटिकल सर्जिकल इंजेक्शन देने की कही बात - NITISH KUMAR

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को राजनीतिक हाईजैक करने की बात कही थी. इसपर जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आगे पढ़ें खबर

NITISH KUMAR
नीतीश कुमार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 25, 2024, 12:10 PM IST

पटना :'कोई लव करे या हेट करे,नीतीश कुमारको कोई इग्नोर नहीं कर सकता है. जब तक मैं हूं (नीतीश कुमार), तब तक मुख्यमंत्री जनता के अनुरूप रहूंगा.' यह कहना है जेडीयू के विधान पार्षद नीरज कुमार का. एक तरह से नीरज कुमार ने कई लोगों को आइना दिखा दिया.

'नीतीश कुमार को बीजेपी ने हैक कर लिया' :दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार को बीजेपी ने हैक कर लिया है. जेडीयू के दो नेता दिल्ली चले गए हैं और दो नेता जो बिहार में हैं बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं. अमित शाह के इशारे पर अब सारा काम हो रहा है.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का बयान (ETV Bharat)

नीरज कुमार ने लालू-राबड़ी राज की दिलायी याद : तेजस्वी यादव के इस बयान पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने हमला बोला है. नीरज कुमार ने कहा कि, तेजस्वी यादव राजनीतिक रूप से हैक कैसे करता है यह तो आपके मां-पिता का शासनकाल साक्षात उदाहरण है. वित्त विभाग कौन चलाता था आपके मामा सुभाष यादव और साधु यादव. फर्नीचर तक सुरक्षित नहीं रहते थे. गाड़ियां तक सुरक्षित नहीं रहती थी. चारों तरफ त्राहीमाम मचा हुआ था.

'पॉलिटिकल सर्जिकल इंजेक्शन देते हैं' : गृह विभाग कौन चलाता था सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन. राजनीतिक रूप से कौन किसको हैक कर लेता है इसका उदाहरण तो आपके पार्टी के पास है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन का इकबाल है कि हम लोग जो पॉलिटिकल सर्जिकल इंजेक्शन देते हैं, असहाय दर्द होता है.

''नीतीश कुमार के पॉलिटिकल सर्जिकल इंजेक्शन का असर यह है कि आप सड़क पर हैं. विधानसभा उपचुनाव में चारों खाने चित हो गए. लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दुर्दशा हो गई है. तो ऐसी स्थिति में नीतीश कुमार हैं जब तक जनता की इच्छा रहेगी वो मुख्यमंत्री रहेंगे.''- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

ये भी पढ़ें :-

प्रगति यात्रा : CM नीतीश ने मोतिहारी को दी 201 करोड़ की सौगात, जीविका दीदियों से किया संवाद

'नाराज नहीं हैं नीतीश कुमार', मंत्री संतोष कुमार का दावा- विपक्ष के कहने से कुछ नहीं होगा

'चिंता परिवार की और बातें करते हैं रोजगार की', लालू परिवार पर JDU का पोस्टर अटैक

ABOUT THE AUTHOR

...view details