पटना :'कोई लव करे या हेट करे,नीतीश कुमारको कोई इग्नोर नहीं कर सकता है. जब तक मैं हूं (नीतीश कुमार), तब तक मुख्यमंत्री जनता के अनुरूप रहूंगा.' यह कहना है जेडीयू के विधान पार्षद नीरज कुमार का. एक तरह से नीरज कुमार ने कई लोगों को आइना दिखा दिया.
'नीतीश कुमार को बीजेपी ने हैक कर लिया' :दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार को बीजेपी ने हैक कर लिया है. जेडीयू के दो नेता दिल्ली चले गए हैं और दो नेता जो बिहार में हैं बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं. अमित शाह के इशारे पर अब सारा काम हो रहा है.
नीरज कुमार ने लालू-राबड़ी राज की दिलायी याद : तेजस्वी यादव के इस बयान पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने हमला बोला है. नीरज कुमार ने कहा कि, तेजस्वी यादव राजनीतिक रूप से हैक कैसे करता है यह तो आपके मां-पिता का शासनकाल साक्षात उदाहरण है. वित्त विभाग कौन चलाता था आपके मामा सुभाष यादव और साधु यादव. फर्नीचर तक सुरक्षित नहीं रहते थे. गाड़ियां तक सुरक्षित नहीं रहती थी. चारों तरफ त्राहीमाम मचा हुआ था.
'पॉलिटिकल सर्जिकल इंजेक्शन देते हैं' : गृह विभाग कौन चलाता था सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन. राजनीतिक रूप से कौन किसको हैक कर लेता है इसका उदाहरण तो आपके पार्टी के पास है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन का इकबाल है कि हम लोग जो पॉलिटिकल सर्जिकल इंजेक्शन देते हैं, असहाय दर्द होता है.