कोडरमा: भाजपा ने कोडरमा विधानसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाई है. भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव ने तीसरी बार जीत दर्ज की है. नीरा यादव पहली बार 2014 में कोडरमा की विधायक बनी थी. उन्हें रघुवर सरकार में शिक्षा मंत्री की बागडोर दी गई थी. जिसके बाद नीरा यादव दूसरी बार 2019 के विधानसभा चुनाव में कोडरमा की विधायक बनीं और अब 2024 के विधानसभा चुनाव में भी कोडरमा की जनता ने नीरा यादव पर विश्वास जताया और वे एक बार फिर कोडरमा की विधायक निर्वाचित हुई हैं.
नीरा यादव ने राजद प्रत्याशी सुभाष यादव को 5959 मतों से कड़ी शिकस्त दी. नीरा यादव की जीत के बाद जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी और जश्न का माहौल हैं. वहीं जीत के बाद नीरा यादव भी उत्साह से लबरेज दिखीं. उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाने के बाद कोडरमा की जनता का आभार जताया और कहा कि जिस तरह से कोडरमा की जनता ने तीसरी बार उनपर भरोसा जताया है. उसकी वह शुक्रगुजार हैं और वे कोडरमा की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी.
नीरा यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कोडरमा के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने की होगी. नीरा यादव ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास था कि उन्होंने पिछले 10 सालों तक जो कोडरमा की जनता की सेवा की है और जो विकास के काम किए हैं उसका उन्हें लाभ मिलेगा और उनकी जीत होगी. इसके साथ नीरा यादव ने कहा कि उन्हें इस बात का मलाल है कि झारखंड में एनडीए बहुमत से काफी पिछड़ गई. नीरा यादव को जब जीत का सर्टिफिकेट दिया जा रहा था तो वह भावुक हो गईं और उसके आंख से खुशी के आंसू छलक उठे.
ये भी पढ़ेंः