छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

29 फरवरी के दिन ऊर्जाधानी में पैदा हुए नौ बच्चे, लीप ईयर में 4 साल बाद ही मना पाएंगे जन्मदिन - लीप ईयर

Nine Children Born In Leap Year कैलेंडर में 29 फरवरी वाला साल लीप ईयर के नाम से जाना जाता है.क्योंकि ये तारीख चार साल में एक बार ही आती है.इसलिए इस दिन पैदा होने वाले बच्चों का जन्मदिन चार साल में एक बार मनाया जाता है.ऊर्जाधानी कोरबा में 29 फरवरी के दिन 9 बच्चों का जन्म हुआ.अब इन बच्चों को अपने जन्मदिन के लिए चार साल इंतजार करना होगा.

Nine Children Born In Leap Year
29 फरवरी के दिन ऊर्जाधानी में पैदा हुए नौ बच्चे

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 1, 2024, 7:07 PM IST

कोरबा :फरवरी का महीना 28 दिनों का होता है, लेकिन लीप ईयर में फरवरी में 29 दिन होते हैं.29 फरवरी की तारीख 4 साल में एक बार ही आती है. इस दिन जन्म लेने वाले बच्चों का जन्मदिन भी 4 साल बाद ही आता है.यानी यदि कोई बच्चा लीप ईयर की 29 फरवरी को पैदा हुआ हो,तो उसका अगला जन्मदिन लीप ईयर में ही आएगा. इस अनोखी तारीख में दुनिया में आए इन बच्चों और उनके माता-पिता को जन्मोत्सव के लिए चार साल का इंतजार करना पड़ता है.

29 फरवरी के दिन ऊर्जाधानी में पैदा हुए नौ बच्चे
29 फरवरी के दिन ऊर्जाधानी में पैदा हुए नौ बच्चे
29 फरवरी के दिन ऊर्जाधानी में पैदा हुए नौ बच्चे

लीप ईयर में 9 बच्चों का जन्म : लीप ईयर, यानि चार साल में एक बार आने वाली 29 फरवरी की खास तारीख. इस दिन कोरबा जिले के अस्पतालों में नौ बच्चों का जन्म हुआ है. कोरबा में देर रात तक गुरुवार को जन्म लेने वाले ऐसे नौ बच्चे हैं, जिन्हें चार साल बाद अपना बर्थ डे मनाने का मौका मिलेगा. इनमें स्वर्गीय बिसाहू दास महंत स्मृति जिला मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय में कुल 7 बच्चों का जन्म हुआ है. जबकि कोसाबाड़ी कोरबा स्थित कृष्णा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 2 बच्चों का जन्म गुरूवार को हुआ है.

29 फरवरी के दिन ऊर्जाधानी में पैदा हुए नौ बच्चे
माता-पिता भी नहीं चाहते थे, लेकिन समय नाज़ुक : जिला अस्पताल में स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग डॉ आदित्य सिसोदिया ने बताया कि गुरूवार की स्थिति में जन्म लिए बच्चों में 4 लड़कियां और तीन लड़के शामिल हैं.इनमें से 4 की डिलिवरी सर्जरी से हुई.वहीं तीन बच्चों की नॉर्मल डिलीवरी कराई गई है.
29 फरवरी के दिन ऊर्जाधानी में पैदा हुए नौ बच्चे
29 फरवरी के दिन ऊर्जाधानी में पैदा हुए नौ बच्चे

''माता पिता नहीं चाहते थे कि 29 फरवरी को बच्चे का जन्म हो. लेकिन समय नाजुक था. केस के मद्देनजर इसी दिन प्रसव कराना जरूरी था. काफी इंतजार करने के बाद हमने बच्चों को डिलीवरी करवाई.''डॉ आदित्य सिसोदिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ

29 फरवरी के दिन ऊर्जाधानी में पैदा हुए नौ बच्चे
29 फरवरी के दिन ऊर्जाधानी में पैदा हुए नौ बच्चे


लीप ईयर के 29 फरवरी के दिन जन्म लेने वाले बच्चों में से एक की मां मुस्कान शर्मा भी हैं. मुस्कान का परिवार शहर के गोकुलनगर में रहता है. जानकारी मिली है कि परिवार ने डॉक्टर से अनुरोध किया था कि यदि हो सके तो 29 फरवरी को डिलीवरी ना करें. लेकिन डिलीवरी का समय नजदीक होने के कारण रिस्क को देखते हुए डॉक्टर्स ने 29 तारीख को इमरजेंसी डिलीवरी कराई. परिवार अब चार साल बाद ही अपने बच्चे का जन्मदिन मना सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details