राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ी खबर : चौमूं में 24 से ज्यादा नील गायों का शिकार, कालाडेरा के सबलपुर गांव में मिले अवशेष - NILGAI HUNTING

जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में 24 से ज्यादा नील गायों के शिकार का मामला सामने आया है. पूरी घटना सबलपुर गांव की है.

ETV Bharat Chomu
चौमूं में नील गायों का शिकार (ETV Bharat Chomu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 9, 2025, 3:02 PM IST

जयपुर:जिले की चौमूं कस्बे के सबलपुरा गांव के जंगलों में बुधवार रात शिकारियों ने 24 से ज्यादा नील गायों को अपना शिकार बना लिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार सुबह जब कुछ लोग जंगल की तरफ गए तो उन्हें नील गाय के अवशेष मिले. इस दौरान लोगों को आता हुआ देखकर शिकारी मौके से भाग गए.

उसके बाद ग्रामीणों के पीछा करने पर एक शिकारी उनके हाथ आ गया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जबकि फरार आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाकर उनकी तलाश की जा रही है. कालाडेरा SHO कमल सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए.

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Chomu)

मौके से मिले 150 जिंदा कारतूस : पुलिस ने मौके से 150 जिंदा कारतूस, 40 जिंदा कारतूस के खोखे, एक कटार और एक पिस्तौल बरामद की है. पुलिस ने मौके से दो आधार कार्ड भी बरामद किए हैं. अब राउंडअप किए गए आरोपी शिकारी विकास बावरिया से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. कालाडेरा पुलिस गहनता के साथ इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि मौके पर और कौन लोग मौजूद थे. ग्रामीणों ने पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है.

पढ़ें :पशु तस्करी : धौलपुर पुलिस ने चार ट्रक से 123 जिंदा पशुओं को कराया मुक्त, 7 आरोपी गिरफ्तार - ANIMAL SMUGGLING IN DHOLPUR

शिकारियों के नील गाय का शिकार करने के मामले में घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है. गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई भी कर दी और घटना को लेकर रोष जाहिर किया. घिनोई सरपंच एकता कंवर ने इस मामले पर बताया कि ग्रामीणों के जरिए पकड़े गए आरोपी ने पहले भी इस तरह की शिकार की घटनाओं की जानकारी दी है. उन्होंने और एक अन्य जनप्रतिनिधि ने इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जल्द सजा दिलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details