कोंडागांव : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव नगर पालिका चुनाव में इस बार एक रोचक तस्वीर उभरकर सामने आई है. दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने पार्षद पद के लिए अधिकतर नए और युवा चेहरों को मैदान में उतारा है.
कोंडागांव की हॉट सीट पर कांटे की टक्कर : बीजेपी ने वार्ड क्रमांक 22 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड से ऑटो चालक उत्तम पटेल को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने वार्ड क्रमांक 12 भेलवांपदर वार्ड से सब्जी व्यवसायी रविंद्र दीवान को चुनावी मैदान में उतारा है. यह वार्ड पूर्व मंत्री मोहन मरकाम का गृह क्षेत्र है, जिसे कोंडागांव की 'हॉट सीट' माना जा रहा है.
प्रत्याशिय़ों के अपने अपने वादे : वार्ड क्रमांक 22 से बीजेपी प्रत्याशी उत्तम पटेल का कहना है कि एक आम आदमी को प्रत्याशी बनाकर बीजेपी ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसे वे जनसेवा के रूप में लौटाएंगे. वहीं, वार्ड क्रमांक 22 से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र दीवान का कहना है कि वे वार्ड की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने के लिए काम करेंगे.