खटीमा/ऋषिकेश:उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. जिसके बाद मतपेटियों को भारी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम्स में रखा गया है. काउंटिंग से पहले कैंडिडेट्स भी अलर्ट हो गये हैं. कैंडिडेट्स के समर्थकों ने स्ट्रांग रूम्स के बाहर मोर्चा संभाल लिया है. सभी को अब 25 जनवरी का इंतजार है.
काशीपुर में मत पेटियों की सुरक्षा को देखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने मंडी परिसर में स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डाल दिया है. प्रशासन के द्वारा सुरक्षा कर्मियों एवं सीसीटीवी कैमरे की सुरक्षा के बावजूद भी मत पेटियों में किसी भी तरह की छेड़छाड़ ना हो पाए इसको लेकर कांग्रेस प्रत्याशी बॉबी राठौर व निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी के कार्यकर्ता गुरुवार की रात से खटीमा मंडी परिसर स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा के मद्दे नजर डेरा डाले हुए हैं. वहीं स्ट्रांग रूम के बाहर मतपेटियों की सुरक्षा को लेकर तैनात कांग्रेस कार्यकर्ताओ का कहना है की शनिवार सुबह मतगणना शुरू होने तक शिफ्ट के रूप में वह लोग मत पेटियों की सुरक्षा का जिम्मा प्रशासन के अलावा स्वयं उठाते रहेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी बॉबी राठौर ने कहा जनता के जनादेश की निष्पक्ष मतगणना हो, इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे मोर्चा संभाला है.गौरतलब है कि 2022 विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मत पेटियों की सुरक्षा को लेकर रुद्रपुर फगवाड़ा मंडी परिसर स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर मत पेटियों की सुरक्षा की थी. अब एक बार फिर से ऐसा ही हो रहा है.