हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शिमला-मनाली से भी ज्यादा ठंडी रही हरियाणा की रात, 1.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान, आज 12 जिलों में शीतलहर का अलर्ट - HARYANA WEATHER UPDATE

Haryana Weather Update: हरियाणा में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान शिमला से भी कम रहा.

Haryana Weather Update
Haryana Weather Update (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 12, 2024, 9:31 AM IST

चंडीगढ़: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटों में हरियाणा का न्यूनतम तापमान हिमाचल के शिमला और मनाली से भी कम रहा है. बीते 24 घंटों में हरियाणा के हिसार और सोनीपत का न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये हिमाचल के शिमला से भी कम है. बीते 24 घंटों में शिमला का न्यूनतम तापमान 3.6 तो मनाली का 1.9 डिग्री सेल्सियस रहा.

हरियाणा में कड़ाके की ठंड: हरियाणा का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री कम है. इसके अलावा हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम है. अचानक से तापमान में गिरावट से हरियाणा में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो गई है.

हरियाणा के 12 जिलों में कोहरे का अलर्ट: मौसम विभाग ने आज यानी 12 दिसंबर 2024 के लिए हरियाणा में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में मौसम विभाग ने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इन 12 जिलों के अलावा बाकी दस जिलों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है.

हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सर्द हवाओं में तेजी आई है. जिसके चलते तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर भारत समेत हरियाणा में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का अहसास हो सकता है. आने वाले दिनों में हरियाणा में पाला पड़ने की भी उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में 13 से 15 दिसंबर तक होगा गुलदाउदी शो, 272 से ज्यादा वैरायटी के देख पाएंगे खूबसूरत फूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details