जयपुर में फिर से शुरू होगा नाइट बाजार, नए स्थान की तलाश शुरू (ETV Bharat jaipur) जयपुर:राजधानी जयपुर में नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर शनिवार और रविवार को नाइट बाजार लगाने की कवायद तेज हुई है. पर्यटकों को यहां की कला और संस्कृति से रूबरू कराने के लिए हेरिटेज नगर निगम नाइट बाजार शुरू करने जा रहा है. इस संबंध में महापौर को रिपोर्ट भेजी गई है. इस पर जल्द मोहर लगने की उम्मीद है.
शहर की नाइटलाइफ से रूबरू कराने और अपना एक रेवेन्यू सोर्स डवलप करने के लिए हेरिटेज निगम फिर नाइट बाजार लगाने की कवायद में जुट गया है. हालांकि इस बार निगम प्रशासन पिछली गलती से सीख लेकर फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. इस संबंध में हेरिटेज निगम के आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि ये ऐसा विषय है, जिस पर पहले भी कोर्ट में जवाब देना पड़ा था, इसलिए इस बार प्रयास यही है कि आम सहमति बनाकर ऐसी लोकेशन सलेक्ट करें, जहां पर टूरिस्ट और लोकल लोगों का आना-जाना भी हो और आवागमन भी सुगम हो. साथ ही किसी प्रकार का कोई लीगल डिस्प्यूट न रहे. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें: जलमहल की पाल पर नाइट बाजार को एनजीटी ने माना अवैध, लगाया 25 लाख का जुर्माना
उन्होंने बताया कि रात्रि बाजार के लिए कुछ मार्केट, जंतर मंतर एरिया, हवा महल एरिया, हेरिटेज निगम मुख्यालय परिसर, मल्टी लेवल कार पार्किंग चिह्नित किए गए हैं. जिससे आम आदमी और पर्यटक वहां आ सकें. नाइट बाजार में लोगों के फुटफॉल ही सबसे बड़ा चैलेंज है. इस बार नाइट बाजार में स्वयं सहायता समूह की ओर से निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही राजस्थान के ट्रेडिशनल मार्केट से लेकर मॉडर्न मार्केट की झलक देखने को मिलेगी.
एनजीटी ने लगाई थी रोक: इससे पहले नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नवंबर 2022 में जलमहल की पाल पर नाइट बाजार शुरू किया गया था. वहां टेंट के डोम में 100 से ज्यादा छोटी-छोटी स्टॉल बनाई गई थी. इसमें हस्त निर्मित सामग्री से लेकर खाने-पीने के आइटम की स्टाल थी. हालांकि जल महल की पाल पर लगने वाले नाइट मार्केट को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने अवैध करार देते हुए हर दिन 10 हजार रुपए के हिसाब से 25 लाख का जुर्माना लगाते हुए रोक लगा दी थी.