छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में तीन जगह एनआईए का छापा, संदिग्धों को हिरासत में लेने की सूचना - NIA RAID

बीजापुर में तीन जगहों पर एनआईए की टीम ने छापामार कार्रवाई की है.

NIA raid In three places
बस्तर में तीन जगह एनआईए का छापा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 19, 2024, 6:24 PM IST

Updated : Dec 20, 2024, 8:50 AM IST

बीजापुर :गुरुवार की सुबह बीजापुर जिले के अलग-अलग पांच जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम ने दबिश दी है. एनआईए ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. टीम ने कुछ सामग्री भी बरामद की है.

पांच जगहों पर दबिश :एनआईए की टीम सुबह 5 बजे बीजापुर जिले के भैरमगढ़, तर्रेम एवं आवापल्ली में दबिश देकर वहां से नक्सल मामलों से जुड़े कुछ संदिग्ध लोगों के यहां छापेमारी की गई है. सुकमा जिले में थाना जगरगुंडा में भी टीम पहुंची. एनआईए की टीम ने वही दबिश दी है, जो नक्सलियों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मदद पहुंचाते हैं. तलाशी के दौरान एनआईए की टीमों ने स्मार्ट फोन, सिम कार्ड और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए.

एनआईए की टीम ने मई 2023 में बीजापुर पुलिस द्वारा रुपये बरामदगी से संबंधित मामले में छापामारी की है. उस समय कोतवाली बीजापुर क्षेत्र में दो संदिग्धों गजेंद्र माडवी और लक्ष्मण कुंजम से 6 लाख रुपये बरामद किए गए, जब वे सीपीआई (माओवादी) नेताओं के निर्देश पर अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा करने जा रहे थे. इस साल फरवरी में मामले को अपने हाथ में लेने वाली एनआईए को जांच के दौरान प्रतिबंधित संगठन के कई समर्थकों और कार्यकर्ताओं के नाम मिले. जिसके बाद टीम गुरुवार को बस्तर पहुंची.

रतन दुबे हत्याकांड में भी NIA ने की कार्रवाई: रतन दुबे हत्याकांड में अब की छापेमार कार्रवाई में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. सभी को एनआईए ने गिरफ्तार किया. उसके बाद उनकी कोर्ट में पेशी हुई और अदालत ने उन्हें जेल भेजा. जिले में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में एएनआई और भी कार्रवाई कर सकती है. शुक्रवार को नारायणपुर में हुई कार्रवाई पर अब तक एनआईए की तरफ से कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है.

कांकेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, दो महिला और तीन पुरुष नक्सली ढेर, दो जवान घायल
नक्सली मुठभेड़ के बाद वापस लौटी पुलिस टीम, अफसरों ने थपथपाई पीठ
छत्तीसगढ़ एनकाउंटर: मारे गए पांचों नक्सली है मोस्ट वांटेड, 28 लाख रुपये का इनाम
Last Updated : Dec 20, 2024, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details