हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े होने के शक पर सिरसा में NIA की रेड - NIA RAID IN DABWALI

हरियाणा और पंजाब में खालिस्तानी आंतकियों के नेटवर्क का पता लगाने के लिए आज सिरसा के डबवाली में NIA ने छापेमारी की है.

NIA raid in Dabwali
सिरसा में हुई NIA की रेड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 11, 2024, 5:37 PM IST

सिरसा: हरियाणा और पंजाब में खालिस्तानी आंतकियों के नेटवर्क का पता लगाने के लिए आज सिरसा के डबवाली में NIA ने छापेमारी की है. आज सुबह 5 बजे से लेकर करीब 11 बजे तक पंजाब के मुक्तसर, बठिंडा और मोगा में ये रेड चली. साथ ही बठिंडा के साथ लगते डबवाली में भी कई जगहों पर NIA की टीम ने छापेमारी की. एजेंसी के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए पंजाब और डबवाली पुलिस की टीमें तैनात की गई थी.

आतंकी अर्श डल्ला से कनेक्शन का शक : मिली जानकारी के अनुसार ये रेड गैंगस्टर और आंतकियों के कनेक्शन को लेकर की गई है. मनसा में NIA की टीम को विशाल सिंह ( पटियाला जेल में बंद ) और बॉक्सर पूर्व खिलाड़ी के लिंक आंतकी अर्श डल्ला और नशा तस्करों से होने का शक है. ऐसे में बठिंडा में एनआईए ने संदीप सिंह ढिल्लो निवासी गांव कोठा गुरु, बॉबी निवासी मोड़ मंडी और एक अन्य के घर पर छापेमारी की. मलोट रोड बाईपास पर अमनदीप नाम के व्यक्ति के घर पर ये रेड की गई थी. अमनदीप नाभा जेल में बंद है.

सिरसा में हुई NIA की रेड (ETV Bharat)

डबवाली में दो जगह छापेमारी : NIA ने डबवाली रोड और गांव लोहगढ़ में 2 जगहों पर छापेमारी की. सुबह 5 बजे से करीब 11 बजे NIA की टीम ने डबवाली में दोनों जगहों पर जांच की. गांव लोहगढ़ में बठिंडा जेल में बंद अमर प्रताप सिंह उर्फ़ राजू के घर NIA पहुंची थी. यहां राजू के पिता कुलदीप सिंह से NIA की टीम ने पूछताछ की है. राजू पर NDPS का एक केस दर्ज है और एक महीना पहले ही राजू पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ था. फिलहाल राजू अब जेल में बंद है. NIA ने दूसरी रेड डबवाली शहर के धालीवाल कॉलोनी में की है. यह कॉलोनी सिरसा रोड पर पड़ती है. यहां राजू के साथी बलराज सिंह से कई देर तक पूछताछ की गई.

NIA की टीम ने बलराज से पूछा कि वो राजू को कब से और कैसे जानता है. फ़िलहाल बलराज को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पूछताछ के बाद बलराज को छोड़ दिया गया है. तकरीबन 6 घंटे की पूछताछ में क्या कुछ हासिल हुआ, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

"NIA ने शक के आधार पर की रेड" : राजू के दोस्त बलराज सिंह और आज़ाद सिंह ने बताया कि NIA की टीम ने उनके घर पर आज सुबह ही दबिश दी थी और उनके परिवार से पूछताछ की है. NIA को शक है कि मेरा और मेरे परिवार का राजू के साथ कोई संबंध है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा पुलिस का ऑपरेशन आक्रमण-9: 1309 पुलिस टीमों ने छापामारी कर 881 आरोपी किए गिरफ्तार, 30 वर्ष से भगोड़ा आरोपी भी आया पकड़ में - Haryana Police action

ABOUT THE AUTHOR

...view details