दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

UPSC स्टूडेंट की करंट से मौत मामले में NHRC ने लिया संज्ञान, पुलिस आयुक्त और मुख्य सचिव को भेजा नोटिस - Death of UPSC student case - DEATH OF UPSC STUDENT CASE

Death of UPSC student case: दिल्ली में यूपीएससी छात्र की मौत के मामले में एनएचआरसी ने पुलिस आयुक्त और मुख्य सचिव को नोटिस भेजा है. आयोग ने पाया कि यह घोर लापरवाही का मामला है. पढ़ें पूरी खबर..

नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन
नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 26, 2024, 7:23 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में यूपीएसी छात्र की करंट लगने से मौत के मामले में नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन (एनएचआरसी) ने संज्ञान लिया है. एनएचआरसी ने दिल्ली के मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के अध्यक्ष को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है.

दरअसल 22 जुलाई को दिल्ली के पटेल नगर इलाके में बारिश के बाद जलभराव के दौरान अपने कमरे तक जाने के दौरान सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे निलेश ने लोहे का खंभा पकड़ा, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया था. आयोग ने पाया कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसमें अधिकारियों की स्पष्ट तौर पर लापरवाही पीड़ित की मौत की वजह बनी है और यह मानवाधिकार के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है. इलाके में जल भराव और बिजली के खंबे से लोहे के गेट तक करंट के प्रवाह का होना घोर लापरवाही है.

इतना ही नहीं एनएचआरसी ने इस बात का भी जवाब देने के लिए कहा है कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई हो रही. साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदम के बारे में भी बताया जाए. इसके अलावा इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो, इसके लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया जाए.

यह भी पढ़ें-UPSC छात्र की करंट लगने से मौत की जांच करेंगे चीफ सेक्रेटरी, मंत्री आतिशी ने दिए आदेश

गौरतलब है कि 24 जुलाई को बारिश के बाद पटेल नगर इलाके में हुए जलभराव के बाद करंट की चपेट में आने से निलेश की मौत हो गई थी. हालांकि मृतक के दोस्तों और पड़ोसियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके थे. बाद में पुलिस ने आकर युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में बारिश के जमा पानी में करंट दौड़ने से UPSC स्टूडेंट की मौत, स्वाति मालीवाल ने जताया दु:ख

ABOUT THE AUTHOR

...view details